प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट के सिलसिले में गुजरात गए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्विट करके बताया कि वह योगा छोड़कर अपनी मां से मिलने गए थे। पीएम के इस ट्वीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें घेरने की कोशिश की थी। हालांकि केजरीवाल को पीएम मोदी के खिलाफ बोलना भारी पड़ा और ट्विटर यूजर्स ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल कर दिया। दरअसल 97 वर्षीय हीराबा मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था, “योग छोड़कर मां से मिलने के लिए गया। सुबह-सुबह उनके साथ नाश्ता किया। एकसाथ समय बिताकर अच्छा लगा।”
Skipped Yoga & went to meet mother. Before dawn had breakfast with her. Was great spending time together.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2017
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने भी दो ट्वीट किए। केजरीवाल ने लिखा, “मैं अपनी माँ के साथ रहता हूँ, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूँ लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता। हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी माँ और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए। PM आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए।”
मैं अपनी माँ के साथ रहता हूँ, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूँ लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता https://t.co/CT243GCiaC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2017
हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी माँ और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए। PM आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए https://t.co/CT243GTTzc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2017
केजरीवाल का साथ देते हुए सोमनाथ भारती ने भी एक ट्वीट किया और लिखा, “क्या है पब्लिसिटी की हद नहीं हो गई? दुनिया को ऐसे बता रहे हैं मानों मां पर कोई एहसान कर दिया हो। मोदी जी हम हर दिन ऐसा करते हैं वो भी बिना प्रचार किए।”
Is this not height of want of publicity? Informing the world as if he did a great favor to her. Mr. Modi, v do it daily without advertising! https://t.co/YB3lNjfJXA
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) January 10, 2017
इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर इन दोनों को निशाने पर लिया। देखें लोगों के जवाब:
https://twitter.com/I_Atheist_/status/818679226593181697
सड़ @ArvindKejriwal जी रैली में मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए pic.twitter.com/VUCpZcCyzk
— Sir Doga (@SirDoga_) January 10, 2017
https://twitter.com/sssingh21/status/818679312287023104
.@ArvindKejriwal Ye kya hai be? pic.twitter.com/0bCP2ICKXW
— Crime Master (@CrimeMasterV2) January 10, 2017
https://twitter.com/iAnkurSingh/status/818678730226798592
@ArvindKejriwal how are you now or still in toilet? pic.twitter.com/RfV1fIaYMW
— Harshad Bhide (Chandragupt Bhide) (@bchandragupt) January 10, 2017

