दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक फोटो को रीट्वीट करके राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी और उसके समर्थकों पर निशाना साधा। इस ट्वीट को असल में लोगों का मजाक उड़ाने वाले ‘हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नाम के अकाउंट ने शेयर किया था। उस फोटो में दो बंदर बैठे हुए हैं। उनमें से एक बंदर बैठकर कुछ पढ़ रहा है। वहीं दूसरा उसे देख रहा है। उस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘वानर सेना के दो जवान बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ते हुए जिसमें राम मंदिर बनाने का वादा किया गया है।’ इस फोटो को अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया। हालांकि, इसपर केजरीवाल की काफी खिंचाई हुई। किसी ने लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास काफी खाली वक्त है। वहीं किसी ने पूछा कि केजरीवाल ऐसी चीजें क्यों शेयर करते हैं।

एक ने लिखा, ‘मेरा सीएम भी कितना वेल्ला है, जो ये सब शेयर करता है’, दूसरे ने लिखा, ‘इस तरीके से तुम हिंदुओं का मजाक उड़ाते हो’, तीसरे ने कुमार विश्वास और केजरीवाल का जिक्र करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह कुमार विश्वास और आप हो, वह कविता पढ़ रहे हैं और आप उनके बराबर में बैठकर खांस रहे हो’, अगले ने लिखा कि आप पार्टी के समर्थन में तो बंदर भी नहीं होंगे।

इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक में लिखा था कि केजरीवाल को ऐसे ट्वीट करने के लिए शर्म आनी चाहिए। एक ने केजरीवाल को धमकी देने वाले अंदाज में लिखा, ‘तुम वादा करो विरोध नहीं करोगे, बोलो एक ही रात में बनेगा राम मंदिर’, वहीं अगले ने लिखा, ‘ हो सकता है की आपीए हों और सर जी का विज्ञापन देख रहे हों।’

अरविंद केजरीवाल ने यह फोटो रीट्वीट की थी

इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए

https://twitter.com/martindgamer/status/838105415309221888

https://twitter.com/sssingh21/status/750586957286215681

https://twitter.com/guilal_babu/status/838106699059834880