दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने 10 फरवरी को ट्वीट करके कहा, ‘आप कोंग्रेसियों पर ऐक्शन नहीं लेते, उनसे डरते क्यों हो? चुनाव के पहले उन्हें खोखली धमकियां देते हो। लगता है आपकी जन्मपत्री उनके पास पड़ी है।’ दरअसल, इससे पहले हरिद्वार में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेताओं को सोच-समझकर बोलने की धमकी देते हुए कहा था, ‘कांग्रेस के लोगों को कहता हूं, जुबान संभाल के रखो नहीं तो मेरे पास आपकी पूरी जन्मपत्री पड़ी हुई है।’ पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में वह रैली आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए की थी। उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होनी है। उत्तराखंड के अलावा चार और राज्यों में इन दिनों चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। पंजाब, मणिपुर, उत्तरप्रदेश और गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद उनको लोगों ने निशाने पर ले लिया। लोगों ने शीला दीक्षित वाले मामले का जिक्र किया। एक ने लिखा, ‘चुनाव जीतने के बाद शीला जी को हाथ जोड़ कर तिहाड़ जाने की विनती करते’, दूसरे ने लिखा, ‘ये ठीक वैसी ही धमकियां देते हैं जैसे आप ने शिला दीक्षित को दी थी’, तीसरे ने लिखा, ‘आपने शीला दीक्षित पर कारवाई नही की क्योंकि आप उनके चोरी के पैसे साझा किए थे।’
अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया था
आप कोंग्रेसियों पर ऐक्शन नहीं लेते, उनसे डरते क्यों हो? चुनाव के पहले उन्हें खोखली धमकियाँ देते हो। लगता है आपकी जन्मपत्री उनके पास पड़ी है https://t.co/HbWKO5Y8dp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए
https://twitter.com/Brain_Humor/status/830087663210393601
@Skv8801 आपने शीला दीक्षित पर कारवाई नही की क्योकि आप उनके चोरी के पैसे साझा किए थे क्या???
— कुसुमान्जलि सिंह ?? (@kusumanjalising) February 10, 2017
— Drunk BATMAN (@Caped_Humor) February 10, 2017
सर अब आप जाली जन्मपत्री के साथ जाली डिग्री बंद कर दो । कोई ना डरता आपकी खोखली धमकियों से pic.twitter.com/FyfdH4IO7s
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) February 10, 2017
चुनाव जीतने के बाद शीला जी को हाथ जोड़ कर तिहाड़ जाने की विनती करते @ArvindKejriwal pic.twitter.com/tqEXuuapT9
— IAS Smoking Skills (@Smokingskills07) February 10, 2017
https://twitter.com/Chutiya_Policy/status/830091260413120512

