दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं। अपनी पार्टी के नेताओं के ट्वीट्स से लेकर, अभिनेताओं, ट्रोल अकाउंट्स तक को रिट्वीट करते रहते हैं। हालांकि कभी-कभी वह कुछ ऐसे ट्वीट्स को रिट्वीट कर देते हैं, जिसपर उनकी खिंचाई हो जाती है। गुरुवार को केजरीवाल ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज मार्कंडेय काटजू के पैरोडी अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट किया। इसमें मजाकिया लहजे में लिखा गया था, ”यहां तक कि आईबी की लीक रिपोर्ट पंजाब के बारे में मेरी भविष्‍यवाणी की पुष्टि करती है। पूरी नहीं, मगर AAP 100 से ज्‍यादा सीटें जीतने जा रही है।” इस पर ट्विटर यूजर्स ने उन्‍हें घेर लिया। कई यूजर्स ने हैरानी जताई कि ‘आईबी (इंटेलिजेंस ब्‍यूरो) चुनावी सर्वे कब से करने लगा।’ श्रीनिवास ने लिखा, ”सरजी, आप पैरोडी अकाउंट्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हो? दिल्‍ली के स्‍कूलों की क्‍वालिटी के बारे में सोचने की जरूरत है।” वहीं कुछ यूजर्स पूरी बात नहीं समझ पाए और वह खुफिया रिपोर्ट लीक करने के लिए केजरीवाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।

अमृतांश ने लिखा, ”एक खुफिया रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।” दविंदर शर्मा ने कहा, ”हाहाहा, आईबी के पास कोई काम नहीं है। बस रिपोर्ट आप वालों को देकर आते हैं, क्‍या सर, कुछ भी चिपका दोगे?” एक ट्रोल अकाउंट ने मजाकिया लहजे में लिखा, ”परोडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गणतंत्र दिन के उपलक्ष्य पर जोकर काटजू के परोडी अकाउंट के सहारे आंख बंधकर रायते का वितरण।”

देखें कैसे घिरे अरविंद केजरीवाल:

https://twitter.com/ProphetKejriwaI/status/824520995578929156

https://twitter.com/Remesh2015/status/824545430780448769

पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी राज्य में कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा अपनी रैलियों में उठा रही है और लोगों से दावा कर रही है कि अगर वे सत्ता में आए तो कानून व्यवस्था में सुधार करेंगे। आम आदमी पार्टी को पंजाब में शिरोमणी अकाली दल-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस की कड़ी टक्कर मिल रही है।