वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के ट्वीट के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए। राजदीप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के शामिल होने की बात कही थी। जिसके बाद कुलपति त्रिपाठी ने सामने आकर इस आरोप को ना सिर्फ झूठा बताया बल्कि कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दे दी। जिसके बाद राजदीप ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी। लेकिन इस विवाद में अरविंद केजरीवाल भी फस गए। दरअसल अरविंद ने अपनी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना का ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें वीसी के पीएम मोदी की राजनीतिक रैली में शामिल होने पर सवाल उठाए गए थे। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि शर्मानाक, कुलपति और मोदी जी के लिए। बाद में जब ये खबर झूठी साबित हुई तो राजदीप ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली।
Along with other LIARS, have these 2 Aaptards @ArvindKejriwal & @AtishiMarlena also apologised for their BHU VC nonsense? @Timesnow @ndtv pic.twitter.com/3P6lrcaneS
— MediaCrooks (@mediacrooks) March 6, 2017
इसी तर्ज पर अब केजरीवाल से ट्विटर यूजर्स माफी की मांग कर रहे हैं। तो वहीं राजदीप पर भड़के वीसी त्रिपाठी उनके बीएचयू कैंपस में आने पर मारपीट तक की धमकी दे रहे हैं। अपने एक इंटरव्यू में वीसी त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उपस्थित होने के सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि, ” मैं उस दिन सारा कार्यक्रम अपने ऑफिस में बैठकर टीवी पर देख रहा था। मेरे रैली में उपस्थित होने के सारे आरोप मुझे और विश्वविद्यालय को बदनाम करने की साजिश है। अगर ये सिद्ध हो जाए कि मैं रोड शो में था तो मैं किसी भी सजा को भुगतने के लिए तैयार हूं। एक द्वेषपूर्ण पत्रकार (राजदीप) ने ट्विटर पर झूठ फैला कर इस विवाद की शुरूआत की। अगर वो कैंपस में दोबारा आए तो वो विधिवत पीटे जाएंगे। बिल्कुल पीटे जाएंगे। मैं बिल्कुल किसी को मेरे और विश्वविद्यालय के बारे में झूठ नहीं फैलाने दूंगा”

BHU VC Was not present at @narendramodi 's rally on 4 March
Another lie of @ArvindKejriwal & @AtishiMarlena exposed
Will you apologize now? pic.twitter.com/go9ASt175m— Girish Pasrija (मोदी का परिवार) (@iDilsay) March 6, 2017
Shame on u @ArvindKejriwal! When u can appoint ur pet journos in clg governing boards, why cant a BHU VC visit with a PM?
— Devika (@Deyveeka) March 4, 2017
https://twitter.com/barbarindian/status/838666063097245696
The pics of BHU VC at Modi roadshow have turned out to be case of 'mistaken identity'. Apologising to him and withdrawing tweet.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 6, 2017
Shame really what they r makin the BHU ..my alma mater..?
— Rupesh Singh Rawat (@rupesh56521643) February 25, 2017

