दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 जनवरी) को एक चैनल के ओपीनियन पोल पर नाराजगी जाहिर की। केजरीवाल ने लिखा, ‘क्या ये सर्वे बिना पैसे खाए हो सकता है? ये तो बेशर्मी की हद है। अनुराधा प्रसाद जी, कितने पैसे मिले आपको, देश जानना चाहता है?, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘पत्रकार की खाल में कुछ दलाल घूम रहे हैं। समय आ गया है अब इनका नाम लेकर जनता में इनकी पोल खोलने का।’

हालांकि उसपर केजरीवाल ही घिर गए। लोगों ने उन्हें वह इंटरव्यू दिखाया जिसमें वह एक निजी चैनल के पत्रकार से इंटरव्यू के बाद कुछ बातें कर रहे थे। उसमें वह बताते हैं कि किस सीन को काटा जाए और किसको लिया जाए। इसके अलावा कुछ लोगों ने पत्रकार रवीश कुमार के साथ की उनकी एक तस्वीर भी दिखाई। किसी ने लिखा, ‘वैसे सबसे ज्यादा ये शब्द तुम्हारे लिये ही प्रयोग होगा भुल गये क्या पाक की जो दलाली करते हो?, दूसरे वाले ने लिखा, ‘ये बात तो सही है सबसे पहले बरखा दत्त और रविश कुमार की जांच होनी चाहिए, अगले ने लिखा, ‘सूत्रों के अनुसार आपको 14-15 सीट भी नहीं मिलनेवाली, आप गोवा और पंजाब दोनों बुरी तरह हार रहे हैं।’ अगले ने पूछा, ‘पहले ये बताइये 2014 में वो वाराणसी और अमेठी वाला सर्वे,आपने कितने पैसे देकर और किससे कराया था’

इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा, ‘कुछ भी हो,पर राजदीप सरदेसाई और “जनता के रिपोर्टर” को ऐसा कहते हुए आप को शर्म आनी चाहिए’, अगले ने कहा, ‘जब एग्जिट पोल केजरीवाल के पक्ष में ना हों तो अवश्य ही पत्रकारों ने पैसे खाए हैं’, अगले ने रवीश कुमार की तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘पहले तो आपका परशुन जोसी है याद है वो वीडियो जो बहुत हे क्रांतिकारी और दूसरा ये।’
अरविंद केजरीवाल ने ये ट्वीट किए थे –

इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए –

https://twitter.com/battoleybaz/status/825954110537031681

https://twitter.com/battoleybaz/status/825948814502563840

https://twitter.com/battoleybaz/status/825948419495587840

 

https://twitter.com/battoleybaz/status/825949213938769920