बॉलीवुड अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम से निकाले जाने पर विवाद होता नजर आ रहा है। टाइम्स नाउ चैनल पर देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बहस चल रही थी। पैनल में अभिनेत्री मीता वशिष्ठ और कारगिल शहीद कर्नल विजयन्त थापर के पिता मौजूद थे। इसी बहस के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी मीता पर भड़क गए। उन्होंने मीता को शो से बाहर जाने के लिए कह दिया। मीता ने सफाई देने की कोशिश की मगर अर्नब के चुप न होने पर वह उन्हें ‘शट अप’ बोलकर उठ गईं। शो पर बहस के दौरान क्या हुआ, आइए आपको बताते हैं।
बहस के दौरान मीता का कहना था कि अब लोगों को कारगिल याद आ रहा है। जिसपर अर्नब बोले- ”सबसे पहली बात, मैं सरपरस्ती वाली आवाजें बर्दाश्त नहीं करता, जो कि आप कर रही हैं। आप कह रही हैं कि कारगिल में जो हुआ, हम सब उसे भूल गए हैं। कोई कुछ नहीं भूला। हम इसीलिए ये मुद्दा उठा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड इसे (कारगिल) भूल गया है या नहीं। बॉलीवुड फिल्म बनाते वक्त यह भूल जाता है। बालीवुड सेनाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करता हैं। बाॅलीवुड फवाद खान से यह पूछना भूल जाता है कि आप एक भारतीय वीजा पर आए हैं, क्या वीजा पर आना आपको आपके देश पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के प्रति आंखें मूंदने को जायज ठहराता है। क्या भारतीय वीजा पर आने वालों कलाकारों को उरी हमलों की निंदा नहीं करनी चाहिए ताकि लोग यह मानें कि भारत-पाकिस्तान दोस्त हैं। और मीता वशिष्ठ पूछती हैं कि मैं बाेल ही क्यों रहा हूं। जब मेरे साथ विजयन्त थापर के पिता हैं। जिस तरह आप देश के शहीदों के बारे में बोल रही हैं, वह मुझे पसंद नहीं आ रहा।”
बारामूला में फिर आतंकी हमला, देखें वीडियो:
इस पर मीता कहती हैं, ‘मैं समझ नहीं पा रही। क्या आप चिल्लाने की बजाय बोल सकते हैं? माफ कीजिए आप मेरी ओपिनियन जानना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि मैं आपकी बात मान लूं?” अर्नब नाराज होते हुए कहते हैं, ”एक सेकेंड, मीता आखिरी बार मैं आपको बता रहा हूं, ठीक से समझ लीजिए। आप कर्नल थापर के बारे में बात कर रही हैं। मैं तुरंत आपको शो से बाहर कर रहा हूं जब तक आप सेना के अधिकारी, जो कि एक शहीद का पिता है, से तमीज से बात करना नहीं सीख लेतीं। क्या मैं उसे शो से बाहर कर सकता हूं?” मीता अर्नब को ‘शट अप’ बोलकर उठ जाती हैं।
[jwplayer A52WHMUp-gkfBj45V]
बाद में मीता ने एक वेबसाइट पर लेख लिखकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लिखा है कि कि वो एंकर की बात सुन नहीं पाई थीं, न ही उन्हें बताया गया था कि शो में कारगिल शहीद के पिता भी शामिल हैं।