आज यानी 7 दिसंबर, 2017 को भारत सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस मना रहा है। देश की सुरक्षा में सशस्‍त्र बलों के योगदान को देखते हुए इस दिवस की शुरुआत साल 1949 से की गई थी। तब से हर साल 7 दिसंबर को सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस समारोह का मकसद नागरिकों में सशस्‍त्र सुरक्षा बलों के प्रति सम्‍मान व उनके परिवारों की देखभाल की जिम्‍मेदारी की भावना पैदा करना है। राजनेताओं से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कप्‍तान विराट कोहली और चेतेश्‍वर पुजारा ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर झंडा दिवस की बधाई दी है। वीडियो में विराट ने कहा, ”सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस के लोगो को जर्सी पर लगाकर बेहद गर्व हुआ। खासतौर से राष्‍ट्रगान के समय जब हमने बैज जर्सी पर लगाया तो एहसास हुआ कि सैनिकों के बलिदान का क्‍या महत्‍व है। देश की रक्षा में वे चौबीसों घंटे लगे रहते हैं ताकि हम शांति से रह सकें। वे कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं और हम उन्‍हें अपनी शुभकामनाएं देना चाहते हैं। हमें लगता है कि आप असली हीरो हो। देश के लिए आप जो करते हैं, उसके लिए शुक्रिया। अगर मौका मिला तो हम जरूर आप (सैनिकों से) मिलना पसंद करेंगे।” इसके बाद पुजारा ने माइक लिया और कहा, ”ये हमारे लिए गर्व का क्षण है। सैनिकों के बारे में बात करना, वे कई कुर्बानियां देते हैं। उन्‍हें विश करना ही सम्‍मान की बात है।”

सशस्‍त्र सीमा बल के जवानों के लिए देश का कोई भी नागरिक, जितना मन हो, दान दे सकता है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सभी नागरिकों से फ्लैग डे के लिए योगदान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ”इस आर्म्ड फोर्सेज सप्ताह में आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग में हमारे साथ आएं।”

आप भी दे सकते हैं योगदान:

ऑनलाइन पेमेंट, यूपीआई प्लैटफॉर्म, पेटीएम और चेक के जरिए आप भी धनराशि जमा करा सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट आप इस लिंक पर कर सकते हैं https://ksb.gov.in/fundPayment.htm

यूपीआई से डोनेट करने के लिए इस UPI कोड का इस्तेमाल करें: armedforcesflagdayfund@sbi

पेटीएम नंबर: 8800462175 और चेक से धनराशि डोनेट करने के लिए अकाउंट नंबर:- 34420400623, SBI RK Puram ब्रांच पर जाएं।