राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर सोशल मीडिया काफी खुश है। लोग इसे एक आम आदमी के शीर्ष पर पहुंचने से तुलना कर रहे हैं। लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए अर्जुन मेघवाल की गिनती शांतिप्रिय और सौम्‍य सांसदों में होती है। उनके बारे में खास बात यह है कि वह साइकिल से ही संसद आते-जाते हैं। मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए भी मेघवाल साइकिल पर सवार होकर राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे। उनके शपथ लेने के बाद Twitter पर उनका नाम टॉप ट्रेंड्स में आ गया। लोगों ने कहा कि ‘अब अर्जुन के अच्‍छे दिन आ गए हैं। साइकिल की जगह अब उन्‍हें कार मिलेगी।’ मेघवाल के अलावा मनसुख मांडवीय भी शपथ ग्रहण के लिए साइकिल से ही अपनी मंजिल तक पहुंचे।

एक नजर सोशल मीडिया पर हो रही अर्जुन मेघवाल की तारीफ पर:

READ ALSO: BJP ने खेला UP के लिए दांव, पर अपनी ही पार्टी से निष्‍कासित हैं मोदी की नई मंत्री अनुप्रिया पटेल, मां से है जबरदस्‍त झगड़ा

READ ALSO: Modi Cabinet Reshuffle 2016: प्रकाश जावड़ेकर कैबिनेट मंत्री बने, मेघवाल, अकबर और अठावले समेत 19 राज्‍य मंत्री बने

https://twitter.com/ksurendran100/status/750211598137122816

READ ALSO: Cabinet Reshuffle 2016: डॉक्‍टर, पत्रकार, वकील, लेखक और पूर्व आईएएस मोदी के मंत्री