एपल का इवेंट के बीच Apple के CEO टिम कुक का एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस फेक वीडियो को धोखाधड़ी के जरिए कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया गया। वीडियो में टिम कुक के AI अवतार को लाइव किया गया है। फेक वीडियो में कुक को बिट्क्वाइन मांगते हुए दिखाया गया।

बता दें कि इवेंट की शुरुआत रात 10.30 बजे हुई थी। इस इवेंट में चार नए आईफोन लॉन्च हुए। इसी बीच एपल के अमेरिकी यूट्यूब चैनल के हैक होने की खबर वायरल होने लगी। रिपोर्ट के अनुसार, एपल के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया था। इसकी जानकारी यूट्यूबर अभिषेक भटनागर ने भी शेयर की। अभिषेक भटनागर के अनुसार, हैकर्स ने Apple के यूट्यूब चैनल पर सीईओ टिम कुक को बिट्क्वाइन मांगते हुए दिखाया गया। इवेंट के बीच इसके कई स्क्रीन शॉट वायरल होने लगे।

इस फर्जी वीडियो को iPhone 16 के लॉन्च से पहले लाखों बार देखा गया। फेक लाइवस्ट्रीम ने दर्शकों से वादा किया था कि उनके भेजे जाने वाले डोगेकोइन (डीओजीई) के बदले दोगिनी राशि से भेजी जाएगी। जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने इस घोटाले को सच मान लिया। सोशल मीडिया पर लोग इस बात की आशंका जता रहे थे कि एप्पल का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक हो गया है।

स्कैमर्स ने अपनी स्ट्रीम को सर्च में टॉप पर पहुंचाने और रियल लगने के लिए ऐप्पल से संबंधित ट्रेंडिंग कीवर्ड का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं स्कैमर्स ने ब्रिटिश पॉप गायक चार्ली एक्ससीएक्स के ट्रेंडिग गाने को सोशल मीडिया टूल के लिए इस्तेमाल किया था।

नेटिज़न्स ने एक्स पर नकली एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया, जिसे यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया गया था। हालांकि घटना को लेकर एप्पल ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

एक यूजर ने लिखा, “Apple का आधिकारिक US YouTube चैनल हैक कर लिया गया है!टिम कुक का फेक एआई-जनरेटेड वीडियो स्ट्रीम हो रहा है, जो दर्शकों से बिटकॉइन की मांग कर रहा है।” एक अन्य यूजर ने लाइव स्ट्रीम का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “टिम कुक्ड अस!”

असल में यह घटना पहली बार नहीं है कि स्कैमर्स ने Apple इवेंट के लिए बनाए गए प्रचार का फायदा उठाया है। 2022 में क्रिप्टो पुरस्कार देने का दावा करने वाला एक फर्जी वीडियो स्ट्रीम किया गया था, जिसे लाखों दर्शकों ने देखा था।