श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को कैंडी में 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। कैंडी में मंगलवार को एक छोटे से ध्वजरोहण समारोह में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और समर्थक स्टॉफ ने हिस्सा लिया। होटल के परिसर में ध्वजरोहण किया गया। कोहली और शास्त्री को इस अवसर पर राष्ट्रीय टीम की जर्सी और ट्रैक पेंट पहने देखा गया। कोहली ने ध्वज फहराया।
भारत ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज को 3-0 से जीता था। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत अब श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा। इसके बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगा। इन सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। कोहली और कोच रवि शास्त्री ने जब आगे बढ़कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो सहायक स्टाफ के साथ 15 सदस्यीय भारतीय टीम मौजूद थी।
चौकाने वाली बात तो यह रही कि विराट कोहली और टीम के साथ इस जश्न में बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं। फैन्स के लिए इससे बेहतर पल भला क्या हो सकता था। कई फैन्स ने विराट, अनुष्का और रवि शास्त्री के साथ तस्वीरें खिचाईं। एक फैन पेज ने एक तस्वीर को ट्विटर पर भी पोस्ट किया। ट्विटर पर तस्वीर के साथ लिखा गया, “Virat Kohli and Anushka Sharma with coach Ravi Shastri along with Sri-Lankan fans earlier today #Virushka.”

कोहली ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि बचपन से ही 15 अगस्त हमेशा उनके लिए ‘विशेष’ होता था क्योंकि इस दिन उनके पिता का जन्मदिन भी होता था। कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहता हूं। मेरा दिन रोजाना भारतीय होने के गौरव से भरा होता है। लेकिन इस विशेष दिन यह अहसास बिलकुल ही अलग स्तर पर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक से अधिक कारण से मेरे लिए विशेष दिन है। इस दिन मेरे पिता का जन्मदिन भी होता है इसलिए यह दिन हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए विशेष होता था। ’’ इस मौके पर कोहली ने याद किया कि बचपन में वह कैसे अपने मित्रों और परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते थे।

