हाल ही में कंगना रनौत( Kangana Ranaut) और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या( Judgemental Hai Kya ) का ट्रेलर जारी हुआ है। ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पहले इस फिल्म का नाम मेंटल है क्या था। लेकिन कुछ ऑर्गनाइजेशन्स की आपत्ति के बाद सेंसर बोर्ड ने इसके नाम में फेरबदल करने के लिए कहा था। फिलहाल आम लोगों के साथ फिल्म स्टार्स भी ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी कंगना के फिल्म की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। तापसी ने लिखा- ‘ये बेहद कूल है.. इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिल्कुल पैसा वसूल है।’

 

हालांकि तापसी की तारीफ कंगना रनौत की बहन को रास नहीं आई। वो खामखां तापसी से उलझने लगीं। तापसी के ट्वीट के जवाब में रंगोली चंदेल ने लिखा- ‘कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं। मगर ध्यान दें, वे कभी उसपर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते। आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए।’

 

रंगोली चंदेल के इस रवैये पर तापसी ने चुप्पी साधना ही सही समझा। उन्होंने कंगना की बहन के ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन रंगोली का ऐसा ट्वीट अनुराग कश्यप को नागवार गुजरा। उन्होंने रंगोली के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- रंगोली ये बहुत ज्यादा हो रहा है। ये बहुत निराशाजनक है। मुझे पता नहीं मैं इसपर क्या कहूं। तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम करने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा। एक ट्रेलर की तारीफ करना उसकी हर बात की तारीफ करना होता है। जिसमें कंगना भी आती हैं।

 

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना की बहन रंगोली किसी फिल्म स्टार से इस तरह पब्लिकली उलझी हैं। इससे पहले भी वह करण जौहर और आलिया भट्ट जैसों के साथ ट्विटर वार छेड़ चुकी हैं।