भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसपर लोग उन्हें ही आड़े हाथों ले बैठे। अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘भगत सिंह , राजदेव, सुखदेव..आजाद भारत के लिए आपको नमन। देश में सब खुश हैं सिर्फ कुछ ऐरे-गैरों को छोड़कर। आपका भक्त, अनुपम।’ अनुपम खेर के ट्वीट करते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी।
@iamgauravdutt नाम के ट्विटर हैंडल ने अनुपम खेर को याद दिलाते हुए लिखा कि, ‘कमाल करते हैं सर, कुछ दिनों पुहले आप ही कह रहे थे कि देश में कश्मीरी पंडित खुश नहीं हैं। तो फिर ये ऐरे गैरे हैं कौन..?’ वहीं @pandeyajay01 ने उनके ट्वीट का रिप्लाइ करते हुए लिखा कि ट्वीट करने से पहले आपको थोड़ा भगत सिंह को पढ़ लेना चाहिए। अगर देश में सबकुछ ठीक है तो उन 50 प्रतिशत बच्चों का क्या जो कुपोषण का शिकार हैं।
ऐसा नहीं है कि अनुपम खेर को अपने ट्वीट को लेकर सिर्फ आलोचनाएं ही सुनने को मिली। कुछ लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि आपके ट्वीट में सच्चाई है सर, देश में सब खुश हैं सिर्फ कुछ चाटुकारों को छोड़कर।वहीं किसी ने ये भी लिखा कि कुछ ऐरे गैरों को कभी ख़ुश भी नहीं किया जा सकता है। उनकी महत्वाकांक्षाएं अधिक हैं।
आलोचना और प्रशंसा करने वाले ट्वीट से अलग लोगों ने कुछ मजेदार ट्वीट भी किये। इनमें से सबसे मजेदार ट्वीट किया @akbar10khan नाम के ट्विटर हैंडल ने। अकबर खान ने लिखा कि सर खुश तो आडवाणी जी भी नहीं हैं। जो भी हो पिछले कुछ समय से अनुपम खेर अक्सर अपने पॉलिटिकल ट्वीट्स और बयानों के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। कुछ लोग उनके बयानों से सहमति जताते हैं तो कुछ उनकी कड़ी निंदा भी करते हैं। ऐसा ही कुछ आज भी देखने को मिल रहा है।
