कश्‍मीर हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद सुलग रहा है। अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें सुरक्षा बल और स्‍थानीय नागरिक शामिल हैं। इस तनाव के माहौल के बीच, कश्‍मीरी पंडितों के मुद्दों और अधिकारों को लेकर मुखर अनुपम खेर ने ट्विटर पर क्षत-विक्षत शवों की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ”आतंकियों द्वारा मारे गए कश्‍मीरी पंडितों की एक तस्‍वीर। कथित लिबरल्‍स से कोई गुस्‍सा और चिंता नहीं!”

https://twitter.com/AnupamPkher/status/752793181331357696

खेर को यह तस्‍वीर शेयर करने पर तीखी अालोचना झेलनी पड़ी। एक यूजर के अनुसार, यह फोटो 1998 वांधमा नरसंहार की है। कुछ यूजर्स ने खेर पर संवदेनशील मुद्दे पर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।कुछ यूजर्स ने खेर के इसे कदम को गलत ठहराया क्‍योंकि फोटो में छोटे बच्‍चे भी हैं। देखिए उनके ट्वीट्स:

https://twitter.com/AMadumoole/status/752808376241979392

https://twitter.com/denNehaSingh/status/752794072352493568

READ ALSO: आतंकी संगठन हिजबुल ने चुना बुरहान का उत्‍तराधिकारी, चंडीगढ़ से पढ़ा महमूद गजनवी बना नया कमांडर