टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने सोशल साइट ट्विटर पर बकरीद के मौके पर बकरों की बलि की प्रथा का विरोध जताते हुए ट्वीट किया। इसके बाद ट्विटर पर उनके समर्थन और विरोध दोनों पर ही ट्वीट आने लगे। अंकिता ने एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि, “पूरे साल में ये ऐसा वक्त होता है जिस दौरान मैं खुद को बहुत असहाय मेहसूस करती हूं। मेरा दिल उस वक्त सड़कों पर बकरों को देख कर पिघल जाता है, “तस्वीर पर एक संदेश के तौर पर लिखा था कि, “ये अब तक देखी गई सबसे अधिक अर्थपूर्ण तस्वीर में से एक है। रक्तहीन ईद का समर्थन करें.”

इसके बाद उनके नाम से एक के बाद एक ट्वीट आने शुरु हो गए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि, दुनिया का कोई भी धर्म जीवन से बड़ा नहीं है।  मगर अंकिता का ऐसा लिखना उनके फॉलोवर्स को नागवार गुजरा। लोग उनके ट्टीट के रिप्लाई में उन्हें ट्रोल करने लगे। अकिंता खुद एक टीवी एक्ट्रेस हैं और कई सिरियल्स में आ चुकी हैं। सिरिलय ये जो हैं मोहब्बतें में रमन कुमार भल्ला का मुख्य किरदार निभाने वाले करन पटेल अंकिता के पति है। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी।

अंकिता से पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी बकरीद पर अपने विचार रख चुके हैं। उनके विचारों के लेकर भी बड़ा विवाद पैदा हो गया था।