समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव और टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्‍यप का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। वीडियो शिवपाल यादव के यूपी कैबिनेट में मंत्रालय छीने जाने के बाद की प्रतिक्रिया का है। अंजना सीएम अखिलेश के इस कदम पर शिवपाल से उनका पक्ष जानने पहुंची थीं। अंजना उनसे पूछती हैं कि ‘छवि तो अच्‍छी नहीं जाती न कि आपको विभाग से हटाना?’ इस पर शिवपाल जवाब देते हैं, ‘देखिए, हम खुश हूं और मुझे…’ अंजना उन्‍हें टोकती हैं, ‘अरे सर कहां खुश हैं, देखिए न चेहरा। उतर गया है बिल्‍कुल। आप हंस रहे हैं मगर कुछ न कुछ तो परेशानी है।’ इस पर शिवपाल मुस्‍कुराते हुए कहते हैं, ”आपको देख लिया, अब तो चेहरा खुश हो गया।” कमरे में मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं। अंजना अपना सवाल पूछती हैं, ‘सवाल ये है कि परिवार की कलह ऐसे वक्‍त पर तो आना ठीक नहीं है। अब तो चुनाव करीब है।’ शिवपाल अंजना की बात काटकर हंसते हुए कहते हैं, ”अभी आप अखिलेश के पास चले जाओ, वो भी खुश हो जाएंगे।” अंजना तंज भरे लहजे में जवाब देती हैं, ”ये तो हो गई अलग हटके बात कि आपको किसका चेहरा देखकर खुशी होती है। लेकिन अंदर ही अंदर तो परेशानी है और कितना भी हंस लीजिएगा सर, कहां ढक्‍कन लग पाएगा।”

आगे शिवपाल जवाब देती हैं कि ‘नहीं परेशानी नहीं है।’ जिसपर अंजना पूछती हैं, ‘तो फिर मीटिंग भाई से क्‍यों करनी पड़ी बीते दिनों?’ शिवपाल जवाब देते हैं, ”वो तो राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं, उनसे निर्देश लेना है, संगठन के बारे में। चुनाव नजदीक हैं।’ यह पूरा वीडियो यूट्यूब पर 6 जनवरी को डाला गया है और इसे अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं।

देखें यह वीडियो: 

https://www.youtube.com/watch?v=2ngsZY3MjlU