कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के प्रेस इवेंट को कवर करने पहुंचे दो जर्नलिस्ट आपस में भिड़ गए। यह घटना गुरुवार की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद ANI और पीटीआई की महिला रिपोर्टर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते एएनआई के रिपोर्टर ने पीटीआई की महिला संवाददाता को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

स्मिता प्रकाश को पोस्ट में किया टैग

पीटीआई ने इस घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर पीटीआई ने डीके शिवकार और ANI की मालकिन स्मिता प्रकाश को पोस्ट में टैग किया है। पीटीआई ने स्मिता प्रकाश से सवाल किया है कि क्या वह अपने रिपोर्टर के इस व्यवहार की निंदा और उचित कार्रवाई करेंगी? पीटीआई के मुताबिक, एएनआई के संवाददाता ने महिला रिपोर्टर को अपशब्द भी कहे।

मैनेजमेंट है खफा

पीटीआई मैनेजमेंट अपनी महिला रिपोर्टर के साथ हुए इस दुर्वव्यवहार से खफा है और इस मामले को महिला आयोग के समक्ष ले जाने का फैसला किया है। प्रबंधन ने कहा है कि हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। इस घटना को लेकर प्रबंधन ने एक एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।