अमरीश पुरी की फ़िल्म नगीना का डायलॉग ‘आओ कभी हवेली पे’ सोशल मीडिया, ख़ासकर ट्विटर पर वायरल हो गया है। इंटरनेट यूजर्स डायलॉग का इस्तेमाल हर छोटी-बड़ी बात में हंसी-मजाक करने के लिए रहे हैं। मिसाल के तौर पर पंकज चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने इसी डायलॉग पर एक जोक ट्वीट किया। जिसमें लिखा है कि बच्चे ने कहा मेरे पास 4 बीएचके फ्लैट है, मर्द ने बताया कि उसके पास एक आलीशान बंगला है जबकि महानायक ने इन दोनों की बोलती ये कहकर बंद कर दी कि आओ कभी हवेली पे। इस तरह विनय ने भी अमरीश पुरी के डायलॉग पर जोक बनाया। उन्होंने दिल वाले दुल्हानिया ले जाएंगे और नागिना फिल्म की दो तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है। पहली तस्वीर में दिल वाले दुल्हनिया के अमरीश पुरी शाहरूख के साथ कबूतरों को दाना डाल रहे हैं, इसका कैप्शन दिया आओ, आओ, आओ… वहीं दूसरी तस्वीर जिसमें नगीना के अमरीश क्रोधित से नजर आ रहे हैं उसमें उन्होंने यह कहकर चुटकी ली कि जैसे ही कोई लड़की गुजरी, कहो आओ हवेली पे। इस ट्वीट को 110 लोग रिट्वीट कर चुके हैं, 130 लोगों ने इसे पसंद किया है।
इस वायरल डायलॉग से दलाई लामा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी नहीं बचे। एक ट्वीट में दोनों की साझा तस्वीर डाली गई जिसमें दलाई लामा स्टीव के गाल खींच रहे हैं, इस पर लिखा गया – आओ कभी हवेली पे। अभय कथुरिया नाम के एक शख़्स ने तो राजपुरा हवेली का फोटो ही ट्वीट कर दिया। इसमें उन्होंने आओ कभी हवेली पे लिखकर यह जताना चाहा कि उन्होंने वो हवेली खोज निकाली है जिसका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हल्ला है। नगीना फिल्म 1986 में बनी थी। इच्छाधारी नागिन को केंद्र में रखकर बनी इस फिल्म में श्रीदेवी और सपेरे बने अमरीश का टकराव देखने लायक था।
https://twitter.com/PenNameVin/status/850383538457157632
Now you can say 'aao kabhi haveli pe' #lame pic.twitter.com/x7Xsumg3tm
— Abhay Kathuria (@abhay_kathuria) April 9, 2017
Kabhi aao haveli pe#IndvAus pic.twitter.com/MhpwEzLnBd
— Shaadi shuda Patarkar Popatlal (@Toofaanexpress) March 28, 2017
Kids says : I have 4 BHK flat.
Men says : I have a royal bungalow.
Legend says : Aao kabhi haveli pe…#Trending
— Pankaj (@Pankajudaaas) April 7, 2017
