दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के कैंपेन पर कई फिल्मी सितारों ने अपनी राय जाहिर की है। क्रिकेटर विरेंदर सहवाग और रणदीप हूडा के ट्वीट्स के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने बिना उनका नाम लिए लिखा था, ”अगर कम पढ़े लिखे खिलाड़ी और पहलवान किसी शहीद की बेटी को ट्रॉल करते हैं तो समझ में आता है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया।” जावेद को इस ट्वीट के लिए पहलवान फोगाट परिवार से खासी आलोचना झेलनी पड़ी। बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी जावेद की बात से असहमति जताई है। मधुर ने लिखा है, ”अभिव्यक्ति की आजादी से अशिक्षा का कोई लेना-देना नहीं है। मैं एक छठी फेल स्टूडेंट हूं, फिर भी कोई मुझे मेरी राय रखने से नहीं रोक सकता।” हालांकि ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। जब उनसे गुरमेहर कौर को लेकर उनकी राय के बारे में पूछा गया तो बच्चन ने कहा, ”मैं इस बारे में जो भी सोचता हूं, वह मेरी निजी राय है। अगर मैं आपको बता दूंगा तो यह सार्वजनिक हो जाएगी।”
What I feel about this is my personal view, if I tell it to you it will become public: Actor Amitabh Bachchan on #GurmeharKaur pic.twitter.com/DgJbfzoYbH
— ANI (@ANI) March 1, 2017
अमिताभ द्वारा सवाल को टाला जाना कुछ लोगों को नहीं पसंद आया। न्यूज एजंसी एएनआई के ट्वीट पर लोगों ने बच्चन को ‘चालाक’ बता दिया। सुमित नाम के यूजर ने इसी बहाने जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए लिखा, ”इसे कहते हैं स्मार्ट इंसान, कुछ सीखिए पढ़े-लिखे जावेद अख्तर।” अभिषेक ने कहा, ”वह (अमिताभ) हमेशा सेफ खेलते हैं। वह सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं। कहां के हीरो हो सर आप?” राहुल ने बच्चन पर ताना मारते हुए लिखा, ”माईबाप मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है मुझमें। मैं बस नाम का महा-नायक हूं।” कुछ लोगों ने बच्चन की चुप्पी के पीछे पनामा लीक्स में उनके परिवार का नाम आने को वजह बताया।
This is called the smart man Learn something Mr Educated @Javedakhtarjadu
— CA Sumit Gupta (@007sg) March 1, 2017
likes always he plays safe, he is too afraid to speak against govt in power, kaha kay hero ho sir aap?
— Abhishek (@abhishek58) March 1, 2017
https://twitter.com/ravi_kumaar/status/836920896480763904
https://twitter.com/AquarianTruths/status/836917719236648961
https://twitter.com/NEERAJTANWER/status/836918373137203200
https://twitter.com/Akhil_Aqeel/status/836918807780294656
https://twitter.com/mayurpanghaal/status/836919865764003840
https://twitter.com/xpsv/status/836922970819944449
Gujarat ke Gadhe ki advertisement phale aap ka personal view tha baad main public ka hua…
— MirrorBaba (@Mirror_Baba) March 1, 2017
गुरमेहर कौर ने मंगलवार को खुद को ‘डीयू बचाओ’ आंदोलन से खुद को अलग कर लिया और कहा है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मैं अभियान से अलग हो रही हूं। आप सभी को बधाई। मुझे अकेला छोड़ दो। मैंने वही कहा जो कहना चाहिए था। मैं काफी कुछ सह चुकी हूं। 20 साल की उम्र में इससे ज्यादा सहने की ताकत नहीं है।”
