अमेजॉन अपने एक प्रोडक्ट को लेकर फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले अमेजॉन कनाडा ने महात्मा गांधी की तस्वीरों वाली चप्पल की ऑनलाइन बिक्री पर भारत की कड़ी निंदा झेली थी। उससे पहले भी अमेजॉन ने तिरंगे की प्रिंट के डोरमैट भी बेचे थे। हालांकि भारतीयों की आपत्ति के बाद अमेजॉन को अपने ये दोनों प्रोडक्ट मार्केट से वापस लेने पड़े। अब अमेजॉन ने अपने एक प्रोडक्ट के जरिये अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया है। इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो वाले टॉयलेट पेपर्स बेचे जा रहे हैं। अमेजॉन ने अपनी वेबसाइट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के चेहरे और ट्वीट्स के साथ टॉयलेट रोल की बिक्री शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनल्ड ट्रम्प के प्रसिद्ध ट्वीट्स के साथ एक टॉयलेट रोल $11.99 में बेचा जा रहा है जबकि उनके चेहरे के साथ $12.95 में उपलब्ध है। खबरों के मुताबिक, वेबसाइट पर $25 से अधिक के ऑर्डर पर दोनों उत्पादों के लिए फ्री डिलीवरी की पेशकश कर रहा है। इन प्रोडक्ट्स को कंपनी द्वारा ‘अमेरिकन आर्ट क्लासिक्स’ की कैटेगरी में रखा गया है।
टॉयलेट रोल पर लिखे ट्रंप पर कुछ ट्वीट्स 2012 के हैं जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे। टॉयलेट रोल पर सबसे अच्छा ट्विट है ‘क्या आपको सकल अक्षमता के लिए राष्ट्रपति को अपमानित करने की इजाजत है?’
We sold out this morning, but a new shipment was already on its way to Amazon and should be available in a few days.https://t.co/5nDZPQtO5h pic.twitter.com/9h7wT68Ugp
— Toilet Tweets (@ToiletTweeet) August 4, 2017