शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के स्‍टाफ के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ, जहां आरोपी सांसद पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं देश की सभी घरेलू एयरलाइंस ने गायकवाड़ को ब्‍लैकलिस्‍ट में डाल दिया है। शुक्रवार को लोक सभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन से पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सदन ऐसे कार्रवाई नही कर सकता। लगभग सभी पार्टियों के नेताओं ने गायकवाड़ के व्‍यवहार की निंदा की है। हालांकि खुद गायकवाड़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। उन्‍होंने शुक्रवार को कहा, ”मैं माफी नहीं मांगूगा, मेरी गलती नहीं है, वो पहले माफी मांगे, फिर देखेंगे।” दिल्‍ली से पुणे की फ्लाइट में बिजनेस क्‍लास सीट न मिलने पर गुरुवार को गायकवाड़ ने महिला मैनेजर को प्लेन से नीचे फेंकने की कोशिश भी की और कई घंटे तक फ्लाइट को रोके रखा। सांसद ने यह भी कहा था कि उन्होंने मैनेजर को 25 बार सैंडल मारा।

गुरुवार देर रात इस घटना की एक 83 वीडियो क्लिप सामने आई। इस वीडियो में शिवसेना सांसद एयरक्राफ्ट के भीतर ड्यूटी मैनेजर पर हमला करते और प्लेन से बाहर फेंकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वहीं महिला प्रबंधक सांसद को समझाने की कोशिश कर रही है कि एक रोल मॉडल होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। एक जगह पर महिला मैनेजर सांसद से यह कहती है- ”आप फेंक देंगे तो मर्डर केस हो जाएगा ना सर।” इसके जवाब में गायकवाड़ कहते सुनाई पड़े- ”होने दो ना, बहुत केस हैं हमारे ऊपर।” महिला कर्मचारी कहती है- ”बहुत मुश्किल से आए हैं आप इस स्टेज पर। बहुत मुश्किल से आपको यह जगह मिली है। आप एक प्रतिनिधि हैं। आप लोकतांत्रिक नेता हैं। हमने आपको चुना है। प्लीज ऐसा कुछ मत करिए कि आपको जेल जाना पड़े।”

गायकवाड़ को सभी एयरलाइंस द्वारा बैन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोगों ने एक जनप्रतिनिधि के ऐसे व्‍यवहार पर हैरानी और गुस्‍सा जाहिर किया है। हालांकि इस बहाने चुटीली टिप्‍पणियां करने वालों की भी कमी नहीं है। लोगों ने किस तरह गायकवाड़ की हालत पर चुटकी ली है, देखिए:

https://twitter.com/winsplit/status/844911556102053888

https://twitter.com/sagarcasm/status/845152676031578112

https://twitter.com/mjmanojmanoj/status/845217445338124288