यूएसए में रहने वाले एक शख्स की नौकरी चली गई थी। ऐसी स्थिति में ज्यादातर भारतीय लोग टेंशन में आ जाते हैं और नई नौकरी की तलाश में लग जाते हैं। लेकिन यूएस का वह शख्स कुछ दूसरे ही तरीके का निकला। ऐलेक्स स्ट्रेंड नाम के शख्स ने इस परेशानी को कुछ नए अंदाज में लिया। उसने अपने कुछ खास और पक्के दोस्तों को कहा कि वे उसके लिए एक सरप्राइज ट्रिप प्लान करें। जिसका सारा खर्च तो वह खुद उठाएगा लेकिन उसे अंत तक पता नहीं होगा कि उसे कहां जाना है। उसके दोस्तों और उसकी मंगेतर ने ऐसा ही किया। ऐलेक्स के 20 करीबी दोस्त जो कि देश के अलग-अलग हिस्से में रहते हैं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। उसमें यह निकलकर आया कि ऐलेक्स को भारत और नेपाल भेजा जाना चाहिए।
फिर अंत में ऐलेक्स की टिकट करवा दी गई। ऐलेक्स को एयरपोर्ट पहुंचकर पता लगा था कि उसे भारत जाना है। दोस्तों द्वारा इस बात का ध्यान रखा गया था कि ऐलेक्स के टूर में ज्यादा आरामदायक ना बनाया जाए। इससे पीछे सोच यह थी कि इससे ऐलेक्स को ज्यादा घूमने और ज्यादा चीजों को देखने-समझने का मौका मिलेगा।
कहां-कहां गया ऐलेक्स ? अपने लंबे टूर में ऐलेक्स भारत आया, ताज महल घूमा, डार्जलिंग जाकर हॉफ मैराथन में हिस्सा लेने गया। वह नेपाल जाकर पेराग्लाइडिंग भी करके आया। अपने टूर में वह पश्चिम बंगाल आदि भी गया था। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरे टूर की बहुत सारी फोटोज अपलोड भी की हैं। उसका पूरे टूर का खर्च 1 लाख 68 हजार रुपए आया।
ट्रिप के बाद उसने कहा, ‘यहां के लोगों को काम की कोई टेंशन नहीं है। वे काम के लिए आए ईमेल चेक नहीं करते, मैं यह नहीं कहता कि यह देश की बड़ी उपलब्धि है लेकिन फिर भी यह सराहनीय तो है। मैं इनमें से कुछ को अगली बार अपने साथ लेकर भी जाना चाहूंगा।’

