बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सगाई पिछले काफी दिनों से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। सोमवार को मुकेश अंबानी ने अपने मुंबई स्थित घर पर इस खुशी में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी के दौरान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में आकाश अंबानी और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता फोटोग्राफरों को पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान आकाश फोटोग्राफरों से यह कहते सुने गए कि अच्छी फोटो छापना।
बता दें कि आकाश और श्लोका की सगाई बीते शनिवार को गोवा के एक रिजॉर्ट में निजी समारोह में हुई थी। इसके बाद अंबानी परिवार ने मुंबई में अपने घर एंटीलिया में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां दिखाई दी, जिनमें शाहरुख खान, करण जौहर, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, किरण राव, जॉन अब्राहम, राजू हिरानी जैसी बॉलीवुड हस्तियों समेत कई क्रिकेट खिलाड़ी जैसे जहीर खान, हरभजन सिंह आदि दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि आकाश और श्लोका मेहता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़े हैं। श्लोका के पिता रसेल मेहता रोजी ब्लू डायमंड्स के मालिक हैं और देश के अग्रणी हीरा कारोबारी हैं।
पार्टी के दौरान आकाश अंबानी जहां थ्री-पीस सूट में दिखाई दिए, वहीं श्लोका सिल्वर और मैरून रंग के गाऊन में काफी आकर्षक लग रही थीं। पार्टी के दौरान मशहूर सिंगर जुबिन ने अपने कई गानों की प्रस्तुति भी दी। खबरों के अनुसार, आकाश और श्लोका की शादी दिसंबर में हो सकती है और शादी का आयोजन 4-5 दिनों तक चल सकता है। सगाई के बाद अंबानी परिवार मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में भी मत्था टेकने गया था। इस दौरान श्लोका मेहता भी अंबानी परिवार के साथ ही थीं। 27 वर्षीय आकाश अंबानी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। आकाश की एक जुड़वां बहन ईशा अंबानी और एक छोटा भाई अनंत अंबानी है। वहीं, श्लोका मेहता की 2 बहनें हैं। उनका परिवार साउथ मुंबई में रहता है। श्लोका रसेल मेहता का सबसे छोटी बेटी हैं।
