नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा दिल्ली से रांची जा रहे थे। वह एयर एशिया की फ्लाइट I5-545 में थे। फ्लाइट में उन्होंने खाने के लिए कुछ स्नैक्स की मांग की। स्नैक्स तो उन्हें मिल गए लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़े। दरअसल जयंत सिन्हा के पास की सीट पर बैठे असद राशिद ने ट्वीट किया कि, “एयर एशिया अपने क्रू को बताइये कि वह मिनिस्टर ऑफ स्टेट सिविल एविएशन को पहचानें। राज्य मंत्री दिल्ली से रांची की फ्लाइट में जा रहे थे। वह मेरे पास की सीट पर बैठे थे। उन्होंने खाने के लिए कुछ स्नैक्स की मांग की, तो क्रू मेंबर ने कहा कि आपने साउथ इंडियन मील बुक किया था जिसे अब बदला नहीं जा सकता है। तो उन्हें स्नैक्स के पैसे देने पड़े।” असद राशिद के ट्वीट करने के बाद इसकी पुष्टि करते हुए राज्य मंत्री ने इसे एक इमोजी के साथ रिट्वीट किया। हालांकि ट्विटर पर लोग जयंत सिन्हा के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं।
@bihari_86 ने इस ट्वीट पर लिखा कि दूसरे नेता तो ढोल पीट देते और कोहराम मचा देते और कहते – मैं जहाज मंत्री हूं, और ये पूरा जहाज मेरा है। तुमने हिम्मत कैसे की पैसे मांगने की, रुक तुझे बताता हूं। फिर एक फोन और उस बेचारे/बेचारी की नौकरी गई। पर हमें गर्व है कि जयंत जी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। इसमें एयर एशिया की भी तारीफ हो रही है। @bhau_rokthok ने ट्वीट किया कि अच्छा है कि एयर एशिया ने एक ग्राहक के साथ एक ग्राहक की तरह ही बर्ताव किया फिर चाहे ग्राहक का स्टेट्स जो भी हो।
@ashishbhutada ने लिखा कि एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि एयर एशिया के उस क्रू मेंबर को इनाम मिलना चाहिए, क्योंकि उसने अपनी जॉब को सिद्दत के साथ पूरा किया। क्या नियम सिर्फ इसलिए बदल दिए जाएं कि वह एक मंत्री हैं। क्या नियम सिर्फ इसलिए बदल दिए जाएं कि वह एक मंत्री हैं। @ramumuscat ने जयंत सिन्हा की तारीफ में लिखा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि उनकी जगह इस पद पर कोई और होता तो इस बात पर बवाल हो जाता। यह जयंत सिन्हा की सादगी ही है। ऐसे लोग बहुत कम होते हैं।