जर्मनी में रहने वाली एक एयरहोस्टस ने अर्जंटीना के एक आवारा घूमने वाले कुत्ते को गोद लेकर सबको खुश कर दिया। इस बात के चर्चा में आते ही ओलिवा सिवेर्स नाम की वह महिला सोशल मडिया पर स्टार बन गई है। ओलिवा लुफ्तानसा (Lufthansa) एयरलाइन्स में एयरहोस्टस हैं। यह कहानी तब शुरू हुई जब ओलिवा अर्जंटीना गई हुई थीं। वहां पर उनके होटल के बाहर एक कुत्ता बैठा हुआ था। उन्होंने उससे कुछ खाने को दिया और वहां से निकल गई। इसके बाद जब वह अगली बार वहां पहुंची तो कुत्ता फिर से वहीं बैठा हुआ था। ऐसा 6 महीने में कई बार हुआ। आखिर में ओलिवा को समझ आ गया कि वह उसी के इंतजार में वहां बैठा हुआ है। फिर उसने उसे अपने साथ जर्मनी ले आई।

ओलिवा ने अब उस कुत्ते को अपने साथ रखा हुआ है। उसने उसका नाम रुबुयो (Rubio) है। खबर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से खलबली मची हुई है। लगभग सभी मीडिया वाले ओलिवा का इंटरव्यू कर रहे हैं। ओलिवा सभी से यही कह रही हैं कि उन्हें समझ आ गया था कि वह कुत्ता किसी ह्मयूमन फ्रैंड की तलाश थी। इसके साथ ही ओलिवा ने यह भी कहा कि वह सबको किसी आवारा कुत्ते को गोद लेने की सलाह देंगी। देखिए फोटो-

Olivia Sievers

Olivia Sievers 5

Olivia Sievers 4

Olivia Sievers 3

Olivia Sievers 1

Olivia Sievers 2

 

https://youtu.be/2o-9MZ_iRv8