आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी विवादित फिल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अब एक ट्वीट किया है। ट्वीट में बिना नाम लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसने की कोशिश लगती है। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, ‘पिंक के बाद मैंने एक इन्विटेशन पर इंदु सरकार देखी। फिल्म को मैं हाई रेटिंग देना चाहता हूं लेकिन मुझे बताया गया है कि सिर्फ एक ही राजनेता फिल्म की समीक्षा करने का अधिकार रखता है। ‘रिजिजू ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या फिल्म है। कलात्मक रूप से एक स्पष्ट दृष्टिकोण है इंदु सरकार। एक मास्टरपीस फिल्म है इंदु सरकार। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस फिल्म का क्यों विरोध कर रही है।’ गौरतलब है कि फिल्म रिलीज होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में फिल्म का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फिल्म इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। तब मामले में विवाद बढ़ता देख और फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द किए जाने पर निर्देशक मधुर भंडाकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस बर्ताव को क्या वो गुंडागर्दी नहीं कहेंगे। क्या उनके पास देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है?
वहीं कई यूजर्स ने किरण रिजिजू के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। शिवम लिखते हैं, ‘बिल्कुल सर। वो बिल्कुल अभी फिल्म के लिए एक टिकट बुक करेंगे। जल्द ही फिल्म की समीक्षा सामने आ जाएगी।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘भाजपा शासित राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री की जानी चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस के इतिहास के बारे में पता चल सके।’ मैनगोमैन लिखते हैं, ‘आपके पास फिल्म की समीक्षा करने का कोई अधिकार नहीं है। ये काम सिर्फ मुख्यमंत्री केजरीवाल का है।’ नार्या लिखते हैं, ‘बिल्कुल सही। सिर्फ केजरीवाल के पास एक मंत्रालय है जो फिल्म देखता है और उसकी समीक्षा करता है।’ वहीं महेंद्र रिजिजू पर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘अब कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। चलो अब किरण रिजिजू को इसका अधिकार दे देते हैं।’
After “Pink” I saw #InduSarkar on invitation. Tempted to rate it high but I’m told a politician has reserved the right of reviewing a film! https://t.co/k6ESi72R6n
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 29, 2017
What a film! Purely from artistic point of view #InduSarkar is a masterpiece. I don’t understand why Congress Party is threatening?
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 29, 2017
Sir please make this movie tax free atleast in BJP ruled states so that max people shd get benefit of knowing history of Cong @imbhandarkar
— Devashish Das (@devashishdash) July 29, 2017
U gave no right to review a movie… only @ArvindKejriwal has that right!!!
— ManGoMan (@d_decepticons) July 30, 2017
@ArvindKejriwal Competition badh gaya hain, chalo ab @KirenRijiju Ko Certificate de doh
— Mahendra Soni (@sonigroup) July 29, 2017
Yes, sir. Plz wait, he must be booking a ticket ryt now. Review will follow soon