लाइव टीवी डिबेट में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पातेरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि पुरुष गुस्से में आकर पत्नी को आग लगा दे इससे तो अच्छा है तीन तलाक हो जाना। आपको बता दें कि गुरुवार(11 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर सुनवाई करते हुए सरकार और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से कुछ ,सवाल पूछे। सुप्रीम कोर्ट ने य़े भी कहा कि, ‘अगर हमको ये लगता है कि तीन तलाक धर्म का हिस्सा है तो हम इसमें दखल नहीं देंगे। लेकिन अगर यह धर्म का मामला नहीं निकला तो सुनवाई आगे चलती रहेगी। तीन तलाक से मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है या नहीं..इस पर कोर्ट देखेगी। इसी मामले पर हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर लाइव डिबेट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा मौजूद थे तो वहीं महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से उनकी अध्यक्ष शाइस्ता अंबर मौजूद थीं।
शो में बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि कोर्ट में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से ट्रिपल तलाक के पक्ष में एफिडेविट जमा किया गया है। संबित ने बताया कि इस हलफनामे में साफ कहा गया है कि तलाक के केस कोर्ट में लंबा चलते हैं। इस कारण अगर पती तो गुस्सा आ जाए और वो अपनी पत्नी को आग लगा कर उसकी जान ले ले तो क्या होगा। औरत की मौत से तो अच्छा है ना कि तीन तलाक लेकर वो लोग तुरंत अलग हो जाएं।
#Hallabol, @sambitswaraj-मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोर्ट से कहा कि ‘महिलाओं में निर्णय की क्षमता कम होती है, इसीलिए तीन तलाक जरूरी’ pic.twitter.com/TWuL02IQan
— आज तक (@aajtak) May 11, 2017
संबित की इस बात पर शो में मौजूद अन्य मुस्लिम मेहमानों ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सिर्फ एक बोर्ड है, वो कोई इस्लाम या कुराण नहीं है कि उसने जो कह दिया वो मान लिया जाए। इसपर संबित ने सफाई देते हुए कहा कि हम ये बातें मान नहीं रहे हैं हम तो सिर्फ ये बता रहे हैं कि आखिर कोर्ट में अपने हलफनामे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कैसी-कैसी दलीलें पेश कर रहा है।
