स्नैपचैट के खिलाफ बोलते हुए बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अदनान समी के एक ट्वीट ने उन्हें पाकिस्तानी ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया था। पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से ट्विटर पर अदनान ट्रोल हो रहे थे। पाकिस्तानियों द्वारा ट्रोल होता देख अदनान ने ऐसा ट्वीट किया जिससे ट्रोलर्स को उनकी ही जुबान में करारा जवाब मिल गया। आपको बता दें कि स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के कथित तौर पर भारत को गरीब देश कहे जाने और अपनी ऐप को रईसों के लिए सूटेबल बताए जाने के बाद कई भारतीय नागरिकों ने इस एप्लिकेशन को अनइन्सटॉल कर दिया।जब भारतीय गायक अदनान सामी ने भी स्नैपचैट को अनइन्सटॉल करने की कोशिश की तो यह दाव उन पर उल्टा पड़ गया। असल में भारत के प्रति देशप्रेम दिखाने पर अदनान सामी को पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। अदनान ने अपने ट्वीट में लिखा कि सब लोग स्नैपचैट को अनइंस्टॉल कर दो।
Just uninstalled #snapchat .. You guys @Snapchat can kiss our 1.2 billion ‘poor’ progressive bottoms!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 16, 2017
भारत के पक्ष में किये गए अदनान के इस ट्वीट ने कुछ पाकिस्तानियों को चिढ़ा दिया। देखते ही देखते पाकिस्तानी यूजर्स अदनान को ट्रोल करने लगे।

पाकिस्तानियों द्वारा ट्रोल होता देख अदनान ने ऐसा ट्वीट किया कि सबकी बोलती बंद सी हो गई। अदनान मने लिखा कि मेरे प्यारे पाकिस्तानी ट्रोल्स, मेरा ट्वीट आप लोगों के लिए तो था नहीं फिर आप बीच में क्यों कूद रहे हो।
Dear Pak trolls,
My tweet wasn’t bout U.It ws bout Snapchat.Stop trying 2 jump in & b relevant like a jilted lover!Get over it.Jai Hind!

