इस समय रमजान चल रहा है। ऐसे में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक इफ्तार पार्टी में शिरकत कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने की कोशिस की। हालांकि उनकी इस कोशिश पर कुछ लोगों ने विवाद पैदा करने की भी कोशिश की। दरअसल इफ्तार के दौरान अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शिल्पा अपने दोस्तों के साथ इफ्तार करते हुए फिल्मी गाने पर मस्ती करती हुई दिखतीं हैं। इस पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर इफ्तारी की भावना से मजाक करने का आरोप लगाया। वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने दोस्तों के साथ अफलातून नामक मिठाई के बारे में प्रशंसकों को बता रहीं हैं, इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म अफलातून का गाना बजने लगता है। शिल्पा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया और उन्होंने रोजा इफ्तार को लेकर कुछ सम्मान दिखाने को कहा।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-यह एक इफ्तार पार्टी है या किटी पार्टी।इफ्तार टेबल पर डांस क्यों किया जा रहा।कृपया कुछ सम्मान प्रदर्शित करिए। दूसरे यूजर ने लिखा-शिल्पा शेट्टी, मुझे दुख है कि आपने यह वीडियो पोस्ट कर मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया।हालांकि एक तरफ जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल किया, वहीं दूसरी तरफ तमाम लोगों ने समर्थन भी दिया। उन्होंने कहा कि शिल्पा की प्रशंसा करनी चाहिए कि इफ्तार में हिस्सा लेने में उन्होंने धर्म को आड़े नहीं लाया।