बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘फुकरे रिटर्न्स’ रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर रिचा चड्ढा काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों को लेकर अलग सोच रखने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। चड्ढा ने ट्वीट कर लोगों से सवाल किया है कि उन्हें इंडियन ड्रेस से ज्यादा वेस्टर्न कपड़े पसंद हैं, तो क्या ऐसे में वो शादी के लायक नहीं कहलाएंगी? उन्होंने कहा, ‘मुझे इंडियन कपड़ों से ज्यादा वेस्टर्न कपड़े पसंद है, तो इसमें क्या गलत है? क्या मेरी ये पसंद मुझे ‘नॉट शादी मटेरियल’ बनाती है? उनके इस ट्वीट कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जवाब दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि रिचा चड्ढा को किसी ने मना नहीं किया है शादी करने से, वो कर सकती हैं। वहीं उनके कई फैन्स का कहना है कि कपड़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो परफेक्ट शादी मटेरियल हैं।
Is it wrong if am more comfortable in “western clothes” than “Indian wear”? Does that make me #NotShaadiMaterial? pic.twitter.com/ioe32OYT0j
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 13, 2017
Kar Lo shaadi Yaar, kisNe mana kiya hai
— shahzadlari (@kajjaflari) November 14, 2017
Probably not.
— Devendra Kanajariya (@DEV_ENDRA08) November 14, 2017
All that i am wondering is that its been years and still these questions exist in our society.. how..?
— Ashish Babbar (@ASHISHBABBAR999) November 13, 2017
U r adorable
— Chitta iPhoneX (@stspring) November 13, 2017
So ur going to wear jean for shaadi ?? #NotShaadiMaterial
— Gifted Arrow (@Krishhash) November 13, 2017
It doesnt matter even… You are beautiful by heart…I and we believe…
— Paresh Shrivastava (@shrivastava_53) November 13, 2017
aapse shaadi karne ko toh kitne log taiyaar hai… fir aisa kyu sochti ho ?
— psr (@psramda) November 13, 2017
रिचा चड्ढा ना केवल अपने शादी वाले सवाल को लेकर चर्चा में हैं बल्कि अपनी एक बोल्ड तस्वीर को लेकर भी वे सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रिचा बैक प्रोफाइल दिखा कर बैठी हुई हैं। रिचा की ये तस्वीर काफी बोल्ड है। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। रिचा लिखती हैं, ‘कॉन्फिडें – खुद पर भरोसा करें। #मंडेमोटिवेशन #वर्कमोड’
बता दें कि रिचा चड्ढा की अगली फिल्म फुकरे रिटर्न्स 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में पुलकित सम्राट, अली जफर और मनजोत सिंह के किरदारों में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। चूचा यानी वरुण शर्मा को पहले की तरह भविष्य के सपने दिखाई देते हैं। वहीं भोली पंजाबन के तौर पर ऋचा चढ्ढा नजर आ रही हैं। जो फुकरों से बदला लेंगी क्योंकि पहली फिल्म में उनकी वजह से उसे जेल की हवा खानी पड़ती है।