सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए कंडोम प्रमोट करने वाले सभी विज्ञापनों को लेकर टीवी चैनल्स को निर्देश जारी कर दिया है कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच टीवी पर कंडोम के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। सरकार की ओर से बच्चों के स्वस्थ माहौल और मानसिक विचारधरा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कंडोम के विज्ञापन टीवी चैनल्स पर दिखाए जाएंगे। साथ ही 1994 के केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड अभिनेत्री और सुपमॉडल पूजा बेदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दें कि पूजा बेदी ने भारत के सबसे पहले सेंशुअल कंडोम ऐड में काम किया था। कामासूत्रा कंडोम के उस ऐड में उनके साथ मॉडल मार्क रॉबिनसन भी नजर आए थे।

पूजा बेदी ने कहा है कि सरकार का ये फैसला बेवकूफी भरा है। हमारी समस्या जनसंख्या वृद्धि है। इसलिए सरकार को चाहिए था कि ज्यादा से ज्यादा कंडोम के ऐड्स दिखाए जाएं। पूजा बेदी ने कहा कि सरकार अगर कंडोम पर बैन करती है तो फिर उसे ऐसी फिल्मों औऱ आइटम सॉन्ग्स को भी बैन करने चाहिए जिसमें अश्लीलता होती है।

पूजा बेदी ने ये भी कहा कि मुझे बड़ा अजीब लगता है कि हमारे देश में फैमिली एक साथ बैठ कर मारधाड़ के सीन तो देख लेती है लेकिन उसे किसी को किस करता देखने में दिक्कत होती है। मुझे लगता है कि हमें प्यार, किस और सेक्स अधिक से अधिक देखना चाहिए। पूजा बेदी ने कहा कि विदेशों में तो लोग सेक्स सीन और कंडोम के ऐड एक उद्देश्य के साथ देखते हैं।