मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान कितना बेहतरीन अभिनय करते हैं, यह तो उनकी फिल्में देखकर ही पता चल जाता है। इरफान खान की एक नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘हिंदी मीडियम’। यह फिल्म 19 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम जी जान लगा रही है। हाल ही में इरफान अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्टरकॉपी के ऑफिस पहुंचे। यहां पर इरफान और फिल्टरकॉपी की टीम ने मिलकर एक वीडियो बनाया, जिसमें इरफान एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो बहुत ही गुदगुदाने वाला है। वैसे तो फिल्टरकॉपी हमेशा ही अपने मजाकिया और नटखटे वीडियोज के लिए जाना जाता है। अब इरफान द्वारा शूट किए गए इस वीडिया ने लोगों के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट ला दी है।
इस वीडियो में इरफान बहुत ही मजाकिया अंदाज में परिजनों को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आजकल की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के जरिए बहुत ही शॉर्टकट में बात करती है। युवा बड़े शब्दों को छोटा कर उनका इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि LOL (लॉट्स ऑफ लव), WRYD (वॉट आर यू डोइंग), OMG (ओह माय गॉड) आदि। लोग इस तरह के शब्दों का मतलब उल्टा समझ लेते थे, इसलिए इरफान खान इस वीडियो में एक यंत्र का विज्ञापन करके दिखा रहे हैं, जो कि इस शॉर्टकट भाषा को समझने में सहायता करेगा। इस यंत्र का नाम लिटबिट है। वहीं आजकल परिजनों को भी अपने बच्चों की इस शॉर्टकट भाषा को समझने में दिक्कत होती है। इस यंत्र को हाथ में पहनते ही परिजन आसानी से अपने बच्चों से बात कर सकेंगे और उनकी सोशल मीडिया वाली भाषा को भी समझ सकेंगे।
सबसे खास बात तो इस वीडियो कि यह है कि इसमें इरफान खान जिस तरह से एकदम स्टाइलिश अंदाज में लोगों को लिटबिट के बारे में बता रहे हैं, वह बहुत ही आकर्षक है। इस यंत्र लिटबिट पर किसी का ध्यान जाए न जाए लेकिन इरफान खान के विज्ञापन करने के तरीके पर नजर रुक जाती है। इरफान बहुत ही मजाकिया अंदाज में इसका विज्ञापन कर रहे हैं। इस विज्ञापन में इरफान युवाओं और परिजनों के बीच आए उम्र के अंतर को कम करने के लिए सुझाव दे रहे हैं। इस यंत्र का मूल्य भी इरफान ने बेहद मजाकिया अंदाज में बताया है। वैसे इस यंत्र की कीमत 998 रुपए है।
