फिल्म ‘पद्मावती’ में रानी पद्मावती की भूमिका निभाने को लेकर राजपूत और कुछ हिंदू संगठनों के निशाने पर आईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के माता-पिता के बेंगलुरु स्थित घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जे.सी. नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर गिरीश नाइक ने आईएएनएस को बताया, “जे.सी. नगर (उत्तरी उपनगर) में दीपिका के माता-पिता के घर के बाहर दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।” दीपिका (31) भले ही मुंबई में रहती हैं, लेकिन मूल रूप से वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। बेंगलुरु में उनके पिता दिग्गज बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, मां उज्जवला, छोटी बहन अनीशा और दादी अहिल्या रहती हैं। पद्मावती फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को निशाना बनाए जाने पर बिग बॉस से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने करणी सेना के लिए आग उगला है। एजाज खान ने कहा है कि ये करणी सेना वाले पागल हो गए हैं। इन्हें नारी की रक्षा करनी चाहिए तो ये लोग दीपिका की नाक काटने के फरमान सुना रहे हैं।
एजाज खान ने कहा है कि मैं दीपिका से कहना चाहता हूं कि वो मुझे अपना बॉडीगार्ड रख लें फिर मैं देखता हूं कि ये करणी सेना वाले क्या कर लेते हैं। एजाज ने कहा कि दीपिका की नाक काटना तो दूर अगर इन लोगों में हिम्मत हो तो दीपिका का बाल भी बांका कर के दिखा दें। एजाज ने संजय लीला भंसाली का भी बचाव किया है। एजाज ने कहा कि भंसाली एक फिल्मकार है और उसे चुपचाप फिल्म बनाने दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि एजाज खान बॉलीवुड समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। एजाज टीवी रियालिटी शो बिग बॉस से मशहूर हुए थे। एजाज बिग बॉस के विनर तो नहीं बने थे लेकिन उन्हें लोगों की जमकर तारीफें मिली थीं। शो के होस्ट सलमान खान ने भी एजाज खान के खेल को काफी सराहा था।