महानायक अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स के बास पैराडाइज़ पेपर्स में भी आने पर सोशल मीडिया में लोग उनपर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में पत्रकार और न्यूज़ एंकर अभिसार शर्मा ने अमिताभ बच्चन की चुटकी ली है। अभिसार ने ट्विटर पर बिग बी की खिंचाई की जिसके बाद लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। दरअसल पैराडाइज़ पेपर्स से खुलासा हुआ है कि अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 2000-02 में प्रसारित पहले संस्करण के बाद बरमूडा की एक डिजिटल मीडिया कंपनी के शेयरधारक बने थे। साल 2004 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिबरलाइज्ड रिमिटेंस स्कीम शुरू करने से पहले तक सभी भारतीयों को विदेश में किए गए निवेश की जानकारी आरबीआई को देनी होती थी। ये साफ नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने ये जानकारी आरबीआई को दी थी या नहीं। इससे पहले पनामा पेपर्स में भी अमिताभ बच्चन का नाम आया था। हालांकि 2015 में पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद भी अभी तक बिग बी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोग अब पैराडाईज़ पेपर लीक होने के बाद अमिताभ बच्चन पर निशाना साध रहे हैं।
अभिसार शर्मा ने अमिताभ बच्चन की चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अभिसार ने बिग बी की ही फिल्म दीवार के डॉयलॉग के सहारे उनपर हमला बोला। अभिसार ने लिखा- आज मेरे पास बंगला है, प्रॉपर्टी है, पनामा है, पैराडाइज़ है…
आज मेरे पास बंगला है, प्रोपर्टी है, पनामा है, paradise है…. 🙁
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) November 7, 2017
अभिसार शर्मा के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो लिख रहे हैं कि बीजेपी का करीबी होने के कारण अमिताभ पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कुछ लोगों ने अभिसार के इस ट्वीट को पूरा करते हुए कमेंट किया। कुछ ने तो ये तक लिख दिया कि हमारे पास सारे दाग धो देने वाला मोदी डिटर्जेंट है।
यही किसी Khan का नाम होता तो उसे Pakभेज दिया जाता पूरा monthमीडिया में छाये रहता debate होती पर बच्चन है तो कोई बात नहीं ye hai paid media
— Deepak (@imdeepakkverma) November 7, 2017
और मेरे पास मोदी डिटर्जेंट है जो हर दाग धो देता है। pic.twitter.com/OiwwzzExaU
— Main Hun Gyan (@gyansr) November 7, 2017
हमारे पास फेकू है जो 2019 तक हमारे कान पकाने वाला है।
— Shams Tabrez (@ShamsTabrezGazi) November 7, 2017
Or Uske Pas Modi bhi hai…
— Shanawaz Choudhary (@TheNawazBhai) November 7, 2017
https://twitter.com/_N33R4J_/status/927748884570374145
Thumara pass Kiya Hai__________. JUMLA?
— Dilip دلپ (@dpdpdpdilip) November 7, 2017
…. और मैं सरकार चलाने वालोंकी गुड बुक्समें भी हूं। क्या कर लोगे तुम, भाइ?
— Dr Sukumar Mehta (@SukumarMehta1) November 7, 2017

