आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के 500, 1000 रुपए के नोट वापस करने का विरोध किया है। पार्टी के कई नेता सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खासे हमलावर हैं। ख्ुाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पेटीएम के एड में मोदी का फोटो होने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं ‘आप’ के नेता संजय सिंह के ट्विटर अकाउंट से लगातार ऐसे ट्वीट को रिट्वीट किया जा रहा है, उसमें नोट बंद होने से परेशानी की बात की जा रही है। मगर विरोध के चक्कर में संजय जरा आगे निकल गए और कुछ ऐसा लिख दिया जिसपर यूजर्स ने उन्हें घेर लिया। ऊपर से ट्वीट में पीएम मोदी का जिक्र कर दिया, इस पर ट्विटर यूजर्स भड़क गए। संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”पूरी ज़िंदगी मेहनत करके जिस किसान,मज़दूर,ग़रीब,ऑटो वाले,फ़ुटपाथ वाले ने 2.5 लाख से ज्यादा कमा लिया, मोदी जी उससे टैक्स और 200%जुर्माना लेंगे।” इस पर संजय से कुछ यूजर्स ने पूछा कि ‘जिसके पास 2.5 लाख रुपए होगा, वह गरीब क्यों होगा।’ वहीं प्रमिला नाम की यूजर ने लिखा, ”जो पागल होगा वही 2.5 लाख से ज्यादा घर में रखेगा। बैंक में पैसे सुरक्षित भी रहेंगे और ब्याज भी मिलेगा, आप अफवाह मत फैलाइए।” राहुल ने चुटीले अंदाज में लिखा, ”भाई एक बात बताओ किस मजदूर फुटपाथ वाले के घर पर 2.5 लाख कैश रहते हैं।राजनीति करो, पागलपन नहीं।”
नोट बदलवाते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान, देखें वीडियो:
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में ऐलान किया था कि 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपये के नोट कागज के टुकड़ों से अध्ािक कुछ नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वे लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराए जा सकते हैं। 50 दिन का समय है, इसके लिए अफरातफरी करने की जरुरत नहीं है।
देखिए, संजय सिंह के ट्वीट पर यूजर्स ने दी कैसी प्रतिक्रिया:
जिस ने 2.5 लाख जमा कर रखा है, वो गरीब कैसे, उसने बैंक में जमा नहीं किआ उसकी गलती है, सुविधाओ का लाभ नहीं उठाया उसकी गलती है
— Dinesh Sharma Dinoo (@_TIGER_D) November 10, 2016
जो पागल होगा वही 2.5 लाख से ज्यादा घर में रखेगा ,बैंक में पैसे सुरक्षित भी रहेंगे और ब्याज भी मिलेगा ,आप अफवाह मत फैलाइए
— pramila (@pramila2710) November 10, 2016
कौन सी दुनिया मे रहते हो आपियो उनके पास ईतना पैसा होता तो वो भूखे नही सोते..
— Bhavin ?? (@bhavinambaliyal) November 10, 2016
भाई एक बात बताओ किस मजदूर फुटपाथ वाले के घर पर 2.5 लाख कैश रहते है।राजनीती करो पागलपन नहीं
— RAHUL SINGH BAIS (@RAHULSINGHBAIS8) November 10, 2016
https://twitter.com/lostsoul014/status/796633754005405696
अधकचरा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है।
— अतुल सिंह (Atul Singh) मोदी का परिवार (@prithviatul) November 10, 2016
चचा जब तक पूर्ण ज्ञान नहीं हो तो मुँह नहीं खोलते।दस लाख से ज्यादा की संपत्ति पर 200% जुर्माना है।क्यों अफवाह फैला रहे हो।
— Vaibhav Thakre (@thakreys) November 10, 2016
https://twitter.com/vpatel2583/status/796625951786496000
Have you given cash to them to deposit in their accounts. 200 % if found unaccounted
— DrAjayS (@_resurgentindia) November 10, 2016
दुनियाभर की चिंता छोड़ भाई!
तू तो ये बता तेरा क्या होगा?
निलंबित बटे सन्नाटा?— Sanju Saxena (@saxenasanju) November 10, 2016
Mere bhai..income upto 2.5 lac is not taxable.only income above 2.5 lac will be taxed
— Er Satinder kumar (@satinder_sg) November 10, 2016