आम आदमी पार्टी (आप) में पिछले कुछ दिन से चल रही कलह बुधवार (3 मई) को शांत होती नजर आई। पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास पार्टी में बने रहेंगे। कुमार विश्वास ने पार्टी में रहने पर सहमति जताई है, जबकि उन पर ‘भाजपा-आरएसएस का एजेंट’ होने का आरोप लगाने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विश्वास ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे। फिर, उन्हें मनाने की कवायद चली जिसके बाद कुमार विश्वास बुधवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंगलवार रात विश्वास को मनाने उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंचे थे। कुमार विश्वास को बुधवार को पार्टी का राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। बैठक के ठीक बात पार्टी के कई नेताओं ने एक ग्रुप फोटो साझा की, जिसमें AAP नेता साथ खड़े नजर आ रहे हैं। मगर इस तस्वीर में कुमार विश्वास खासे मायूस और नाराज दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई है, लोगों ने कुमार की भाव-भंगिमाओं के पीछे अपने-अपने अनुमान लगाए हैं जो मजेदार हैं।
देखें इस तस्वीर पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स:
बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी ?
?— HarshVardhan Rajpoot (@HarshVardhan_RT) May 3, 2017
कुमार विश्वास के चेहरे की मायूसी बता रही है सौदा पटा नही?
— Harish sharma (@sharmaharishCG) May 3, 2017
Kumar Vishwas looks as if he's forced to stand there.
— Arvind Singh (@arvind_sing1) May 3, 2017
कुमार विश्वास के हाथ बाँध रखे हैं तो क्या मुंह तो खुला है
— Inder M Agrawal (@InderAgrawal) May 3, 2017
कुमार विश्वास छोडके सब लोग हस रहे है.. लगता है वो अभी भी नाराज है.. ??
— Rohit H (@rdh2211) May 3, 2017
https://twitter.com/Santosh32652312/status/859762681951256576
https://twitter.com/gandhirashmi81/status/859761241883070464
इस फ़ोटो में कुमार विश्वास को छोड़के सभी हँस रहे हैं,ऐसा क्यों ??? #KumarVishwas #arvindkejriwal pic.twitter.com/uMkamxfqgQ
— Manoj Bhardwaj (@Manoj2678) May 3, 2017
पर फोटो में केजरीवाल और कुमार विश्वास मुसकरा नहीं रहे, अभी भी tense दिख रहे है.
— kul bhushan (@kbtopiwala) May 3, 2017
https://twitter.com/Mishrarishi1997/status/859762108501807104
कुमार विश्वास जी के चेहरे से मुस्कुरुहाट क्यों गायब है
— Mohd Danish (@danishbanjara) May 3, 2017
पर कुमार विश्वास के चेहरे पर १२ क्यों बजे हैं
— Sachin Singh Gaur (@sachinsgaur) May 3, 2017
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएसी बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, “पीएसी ने अमानतुल्लाहखान को पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।” अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि वह पार्टी को तोड़ने की कोशिश रहे हैं और केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। पीएसी बैठक के बाद कुमार ने सिसोदिया के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह खुश हैं कि पार्टी के सदस्यों के बीच संवाद फिर से शुरु हुआ है।
आप ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो यह पता लगाएगी कि अमानतुल्लाह ने आखिर कुमार विश्वास पर इस तरह के संगीन आरोप क्यों लगाए? इस समिति में पंकज गुप्ता, अतिशी मारलेना और आशुतोष हैं। सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास को राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने का काम दिया गया है और पार्टी कुमार के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ेगी।

