आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने निजी न्यूज चैनल आजतक पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया। मंगलवार (16 मई) को उन्होंने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या ये किसी न्यूज चैनल का ट्विटर हैंडल है।’ उस खबर में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक स्टोरी थी। उस ट्वीट के बाद लोगों ने आशुतोष को निशाने पर ले लिया। एक ने लिखा कि आशुतोष खुद न्यूज एंकर रहते हुए AAP के एजेंडे को चलाते थे। दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा कि आशुतोष के पत्रकारिता छोड़ते ही सब लोग बिक गए। एक ने कहा कि जबतक चैनल ‘अरविंद अरविंद’ कर रहा था तबतक वह बड़ा अच्छा चैनल था। दूसरे ने भी उसी अंदाज में लिखा कि आप की तारीफ होती तो ठीक होता।
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मशहूर करने में आजतक का ही हाथ है। इसके अलावा कुछ ने अरविंद केजरीवाल के एक पुराने इंटरव्यू का भी जिक्र किया। आजतक के ही उस इंटरव्यू में एंकर को केजरीवाल का इंटरव्यू लेने के बाद ‘बहुत क्रांतिकारी, बहुत क्रांतिकारी’ कहता सुना जा सकता था।
केजरीवाल के उस इंटरव्यू के सामने आने पर उनकी काफी खिंचाई हुई थी। लोगों ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल इंटरव्यू फिक्स कर लेते हैं। उसमें केजरीवाल एंकर को बताते देखे गए थे कि कौन का हिस्सा रखना चाहिए और कौन सा काटना चाहिए। उस वक्त यूट्यूब, फेसबुक समेत सभी जगह आग की तरह फैल गया था। उस वीडियो को किसने और कैसे बनाया यह अबतक पता नहीं चल सका।
आशुतोष ने यह ट्वीट किया था
क्या ये किसी न्यूज़ चैनेल का Twitter handle है @aajtak ? https://t.co/1BVMF5V5Md
— ashutosh (@ashutosh83B) May 16, 2017
उसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए
जब अरविंद अरविंद कर रहा था तब तो बड़ा अच्छा चैनेल था जी
— Kiran Sharma ?? ( मोदी का परिवार ) (@kskhetu) May 16, 2017
https://twitter.com/arundamoh/status/864561095461228544
सब बिके हुए हैं जी! आप पत्रकारिता से बाहर क्या निकले, सब बिक गए।
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी ??Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) May 16, 2017
@ArvindKejriwal को मशहूर करने में @aajtak का ही हाथ है वरना उसको कोई घास न डालता
— GC (@ichadhagaurav) May 16, 2017
हा हा भाई ये वही क्रांतिकारी न्यूज़ चेनल जिसमे @ArvindKejriwal और @ppbajpai नंगे पाए गए थे।वीडियो भी भेज रहा हु। @msisodia @TajinderBagga
— Prakash Pandya (MODI KA PARIVAR) ?? (@prakashpandya7) May 16, 2017
https://twitter.com/TheRITUS/status/864703672034492416
आप तो खुद न्यूज़ एंकर रहते हुए AAP के एजेंडे को चलाते थे ,आप तो चुप ही रहिये
— pramila (@pramila2710) May 16, 2017
तो केजरीवाल के 2 करोङ की बात करे….तो उसपर भी कल्लु हल्ला करोगे ?
— Thakur (@Thakur_sholay) May 16, 2017
देखें केजरीवाल का पुराना वीडियो

