आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के मकसद से हर मोर्चे पर जंग तेज कर दी है। पार्टी ने जहां सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रियता बढ़ा दी है। गुरुवार (11 अगस्त) को आप समर्थकों ने ट्विटर पर #AAPUnitesPunjab ट्रेंड कराया। पर उनका यह दांव उल्टा भी पड़ गया। कई लोग इस हैशटैग के साथ अरविंद केजरीवाल और आप के विरोध में ट्वीट करने लगे। उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल और आप ने लोगों को मूर्ख बनाया है और पंजाब में भी ऐसा ही करने की योजना बनाई है।
कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि आप के लोग जनता को लूटने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। इस टिप्पणी के साथ पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर की तस्वीर भी पोस्ट की गई। बता दें कि तंवर के यहां हाल ही में आयकर विभाग ने छापा मारा था। इसके कुछ दिन बाद मीडिया में खबर आई कि छापे में तंवर के पास 130 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसका हवाला देकर ट्विटर पर तंवर को तथाकथित ईमानदार पार्टी का विधायक बताया गया।
https://twitter.com/ShagunChahal22/status/763602477195354112
एक यूजर ने चुटकी ली कि आशुतोष को #AAPUnitesPunjab हैशटैग के साथ ट्वीट करने में सतर्कता बरतनी चाहिए। एक छोटी सी गलती करेंगे तो यह #AAPUntiesPunjab हो जाएगा।
The Ashutosh should be very careful while tweeting with hashtag #AAPUnitesPunjab.
1 small mistake and it can become #AAPUntiesPunjab.
— Ashwin S Kumar (@ashwinskumar) August 11, 2016
Read Also: टोरंटो में दिखाई जाएगी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर डॉक्यूमेंट्री
यूजर्स ने और क्या-क्या कह कर आप और इसके नेताओं पर निशाना साधा, उसकी कुछ बानगी इन ट्वीट्स में देखिए:
https://twitter.com/Roop55kaur/status/763611263939252228
Class10 student gang-raped at Delhis Kalkaji for 2dayshttps://t.co/IYuCQaf0Qr CM @ArvindKejriwal missing as hes buzy wth #AAPUnitesPunjab
— Avinash (@avinash_b01) August 11, 2016
#AAPUnitesPunjab pic.twitter.com/mqIN2jjiUW
— Nirmal Thakkar? (@BJYMnirmal) August 11, 2016
https://twitter.com/dharmenderMC/status/763618041565483008
इस खबर से जुड़े कई और ट्ववीट और तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें।
#ArvindKejriwal only talks big & Fake he is Liar.#AAPUnitesPunjab not but loot #Punjab#India #USA #Canada #Europe pic.twitter.com/ONCnvI8NMM
— Knocks Outs (@knocksouts) August 11, 2016