मशहूर न्यूज़ एंकर और पत्रकार श्वेता सिंह ने जेल से जमानत पर छूटे बम धमाके के एक आरोपी को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से बेहतर बताया है। हालांकि श्वेता सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका ट्वीट देख कोई भी आसानी से समझ सकता है कि वो क्या कहना चाह रही हैं। दअसल अभी कुछ दिनों पहले अपने पद से रिटायर होते वक्त देश के उपराष्ट्रपति ने अपने विदाई भाषण में कहा था कि आद देश में जिस तरह का माहौल है उसने अल्पसंख्यकों के मन में भय पैदा कर दिया है। हामिद अंसारी के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि जब तक हामिद अंसारी पद पर थे तब तक उन्हें असुरक्षा की भावना नहीं थी अब जब 10 साल बाद वो पद से हट रहे हैं तो ऐसी बातें कर रहे हैं। ये मुद्दा अभी धीरे-धीरे शांत ही हो रहा था कि आज तक की न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह ने एक बार इस मामले को गरम कर दिया है।
मालेगांव बम धमाकों के आरोपी कर्नल पुरोहित 23 अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आ गए। जेल से निकलने के बाद पुरोहित को रिसीव करने सेना की गाड़ी आई थी। इस मौके पर कर्नल पुरोहित ने मीडिया के सामने वंदे मातरम और जय हिंद के नारे भी लगाए। कर्नल पुरोहित के मसले पर ही एंकर श्वेता सिंह ने हामिद अंसारी पर हमला बोला। श्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- 9 साल बिन चार्जशीट जेल में रहने के बाद एक सैनिक ही जय हिंद कह सकता है। सुपरस्टार और संवैधानिक पद से रिटायर लोग ‘असुरक्षित देश’ ही कह सकते हैं।
9 साल बिन चार्जशीट जेल में रहने के बाद एक सैनिक ही जय हिंद कह सकता है। सुपरस्टार और संवैधानिक पद से रिटायर लोग ‘असुरक्षित देश’ ही कहते हैं
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) August 23, 2017
श्वेता सिंह ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कोई भी उनके ट्वीट की टाइमिंग देख अंदाजा लगा सकता है कि आखिर ये कहना क्या चाह रही हैं। श्वेता सिंह का ये ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ये ट्वीट अब तक लगभग 6 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है वहीं करीब 10 हजार लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं।