घर में पड़ी पुरानी चीजों को अगर हमें बेचना हो तो सबसे पहले ख्याल ओएलएक्स का आता है। प्रोडक्ट को बेचने के लिए हमें ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है। बस कुछ आसान से स्टेप हैं और हम अपना विज्ञापन घर बैठे वेबसाइट पर डाल देते हैं। ओएलएक्स के फायदे ये हैं कि हमें विज्ञापन बनाने के लिए ग्राफिक्स का सहारा नहीं लेना पड़ता है। बस आप अपने प्रोडक्ट की फोटो क्लिक करके साइट पर अपलोड कर दें और फिर उसके बारे में जानकारी लिख दें। इसके बाद ग्राहक अपने आप आपसे संपर्क करने लगते हैं। आमतौर पर अगर देखा जाए तो अधिकांश लोग पुरानी कार या बाइक को बेचने के लिए इन तरीकों को ही आजममाते हैं। आज हम इस विषय पर बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इजराइल में एक वीडियो आर्टिस्ट ने अपनी पुरानी कार को बेचने के लिए एक कमाल का वीडियो बनाया है।

वीडियो में अल्ट्रा फ्यूचरिस्टिक इफैक्ट का दिया गया है। वीडियो को देखकर कोई भी कह सकता है कि यह काम किसी साधारण आदमी का नहीं है। दरअसल, 2 मिनट की इस वीडियो को इजराइल के लाटवियाइन के एक वीडियो आर्टिस्ट ने बनाया है। यह वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रही है। वीडियो इतनी रचनात्मक सोच से बनाई गई है कि वो किसी सपने की तरह लगती है।

वीडियो सुजुकी विटारा कार की बनी हुई है। वीडियो में देखाया जा रहा है कि कार डायनासोर से भी तेज चल रही है। इसके बाद वह पहाड़ों से होते हुए रेगिस्तान और फिर समुद्र में भी चलने लगती है। यही नहीं कार समुंद्र से होते हुए अंतरिक्ष में भी पहुंच जाती है। मीडियो रिपोर्ट की माने तो अब तक इस वीडियो को 2 मिलियन लोग देख चुके हैं।