भारतीय सेना द्वारा LOC में घुसकर किए गए हमले के बाद दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने खाने पर 20 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया। बर्गरसिंह नाम के इस रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों को इस ऑफर की जानकारी देने के लिए टेक्स्ट मेसेज भी किए। इस मेसेज में लिखा था कि पाकिस्तान पर किए गए भारतीय हमले की खुशी में आपको सभी ऑर्डर्स पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।   रेस्टोरेंट के इस ऑफर के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। लोगों ने इसे असंवेदनशील अवसरवाद बताया। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि भारतीय सेना के पाक पर हमले को बर्गर से जोड़ना बेहद असंवेदनशील है। एक यूजर ने लिखा कि बर्गरसिंह को आपने मार्केटिंग वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाल देना चाहिए। वहीं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीत मनाना असंवेदनशीलता नहीं है। हम आतंक के खिलाफ हैं और अपने देश से प्यार करते हैं। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम यह जताना चाहते हैं कि हम सरकार को इस फैसले का स्वागत करते हैं। इसके बाद बर्गरसिंह रेस्टोरेंट की तरफ से डिस्काउंट बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया।

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बीती रात LOC पार कर 38 आतंकी मार गिराए थे। भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन चार घंटे चलाया। ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार रात करीब 12.30 बजे शुरू की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में सेना की स्पेशल फोर्स के पैराट्रूपर शामिल थे। कमांडों को एलओसी पर हेलीकॉप्टर्स के जरिए उतारा गया। वहां से वे रेंगकर एलओसी के अंदर गए। सूत्रों के मुताबिक भारतीय कमांडो एलओसी पार करके पीओके में तीन किलोमीटर तक अंदर चले गए थे। उसके बाद उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया। गुरुवार को भारत के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। डीजीएमओ ने बताया, ‘ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे।