इंटरनेट और सोशल मीडिया पर 50 साल के एक शख्स ने अपने हॉट अंदाज से धूम मचाई हुई है। इस शख्स के लिए उम्र महज एक अंक है। इटली में रहने वाले गियानलुका वाकी (Gianluca Vacchi) को फैशन के साथ-साथ महिलाएं, बीच, टैटू और ब्रांडेड चीजों का शौक है।

पेशे से बिजनेसमैन Gianluca ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रखा है। वाकी तब सुर्खियों मे आए जब उनका एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया था। यह वीडियो उन्होंने कुछ महीनों पहले ही डाला है और इसके बाद से अभी तक उनके लगभग 39 लाख फोलोअर्स हो गए हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं।

इटली के मिलेनियर गियानलुका एक बिजनेसमैन, फाइनैंशियर और फैशन मॉडल हैं। उनके पास ढेर सारा पैसा, लग्जरी कार से लेकर प्राइवेट जेट भी है। वह अक्सर अपनी छुट्टियां टॉप मॉडल्स के साथ मनाते हैं। कुछ दिन पहले अपनी मॉडल पत्नी के साथ उनका डांसिंग वीडियो खासा चर्चा में रहा था, जिसे करीब 92 लाख बार देखा गया। उन्होंने अपनी तस्वीरों और वीडियोज के लिए खुद की एक वेबसाइट http://www.gvlifestyle.com बनाई हुई है।
Read Also: जानें क्यों ‘तिवारी जी’ को छोड़ अकेले-अकेले ‘विभूति’ के साथ इंजॉय कर रही हैं ‘अंगूरी भाभी’

50 की उम्र में भी वह जवान लड़कों से ज्यादा फिट नजर आते हैं। इसके साथ ही वह स्वभाव में भी थोड़े मस्तीखोर हैं। उनका कहना है कि वह वर्तमान को जीने में विश्वास रखते हैं और अतीत, भविष्य की वह ज्यादा परवाह नहीं करते।