गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार वन्यजीव अभ्यारण्य में 20 फीट लंबे एक अजगर ने भारी भरकम नीलगाय को निगल लिया। इसके बाद अजगर का वजन इतना बढ़ गया कि वो टस से मस नहीं हो पा रहा था। एक किसान ने इसे देखा और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के सहायक वन संरक्षक एस डी तिलाला ने बताया कि ‘अमूमन अजगर जंगल में मिलते हैं और वे अक्सर दिखाई नहीं देते।’ उन्होंने कहा कि ‘हमें टेलीफोन पर एक सूचना मिली कि एक अजगर किसी भारी भरकम जानवर को निगल लिया है। तब हमने तुरंत राहत और बचाव दल को भेजा जिसने मौके पर देखा कि एक अजगर ने नीलगाय को निगल लिया है।’
तिलाला ने बताया कि जैसे ही अजगर नीलगाय को डाइजेस्ट कर लेगा हम उसे जंगल में छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि ‘फिलहाल अजगर को गिरनार वन्यजीव अभ्यारण्य में ही निगरानी में रखा गया है। अजगर की लंबाई करीब 18-20 फीट थी। हम उस जानवर को अब दूर जंगल में भेज देंगे इसलिए लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग उस अजगर पर नजर बनाए हुए हैं।
Junagadh(Gujarat): A python swallows a blue bull(also known as 'Nilgai'),kept under observation at Girnar wildlife sanctuary's rescue centre pic.twitter.com/JCEzLD3hu2
— ANI (@ANI) September 21, 2016
https://www.youtube.com/watch?v=4QaWcYTLDPc
Read Also-भारतीय सेना की कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान, सीमा पर तैनात पाक रेंजर्स की छुट्टियां रद्द