ZTE ने अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। ZTE Voyage 40 Pro+ कंपनी का नया फोन है। इस हैंडसेट में 6.6 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर और 6 जीबी वर्चुअल रैम फीचर्स दिए गए हैं। ज़ेडटीई वोयाज 40 प्रो प्लस में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ऐंड्रॉयड 12 और 66W फास्ट चार्जिंग दी गई है। आपको बताते हैं नए ज़ेडटीई वोयाज 40 प्रो प्लस क कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

ZTE Voyage 40 Pro+ specifications

ZTE Voyage 40 Pro+ में 6.67 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G57 GPU मिलता है।

ज़ेडटीई के इस फोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ज़ेडटीई वोयाज 40 प्रो+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyOS 12 के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

ZTE Voyage 40 Pro+ में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल 3cm मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ZTE Voyage 40 Pro+ का डाइमेंशन 163.5×75.8×7.6 मिलीमीटर और वज़न 192.5 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, डीटीएस ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन में 5G, ड्यूल 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4510mAh की बैटरी दी गई है।

ZTE Voyage 40 Pro+ Price

ज़ेडटीई वोयाज 40 प्रो+ स्मार्टफोन को 2198 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट कोब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।