ZTE Nubia Z50S Pro Launched: ZTE ने चीन में अपनी Nubia Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ZTE Nubia Z50S Pro हैंडसेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम और 50 मेगापिक्सल रियर सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जेडटीई नूबिया जेड50एस प्रो में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें ZTE की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ZTE Nubia Z50S Pro कीमत व उपलब्धता
जेडटीई नूबिया जेड50एस प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 42,300 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,999 युआन (करीब 45,700 रुपये) है जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,399 युआन (करीब 50,300 रुपये) है। हैंडसेट को ब्लैक कॉफी, खाकी और स्पेशल एडिशन इन मिरर ऑफ लाइट शेड में खरीदा जा सकता है।
नूबिया जेड50एस प्रो के स्नोई व्हाइट कलर वेरियंट के 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,099 युआन (करीब 46,800 रुपये) में लिया जा सकता है। वहीं 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज को 4,499 युआन (करीब 51,400 रुपये)में लिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ZTE Mall के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 27 जुलाई से शुरू होगी।
ZTE Nubia Z50S Pro स्पेसिफिकेशन्स
नए जेडटीई नूबिया जेड50एस प्रो में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो (1,260 x 2,800 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। नूबिया जेड50एस प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन MyOS 13 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो ZTE Nubia Z50S Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में बैक पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड दिया गया है। फोन में रियर कैमरा सेंसर के लिए 35mm कस्टम ऑप्टिकल सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट में कैमरे पर रियर पर LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
जेडटीई नूबिया जेड50एस प्रो को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 80W फास्ट चार्जिंगस सपोर्ट करती है।