ZTE ने आज भारत में Nubia 11 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो 6 जुलाई से मिलने लग जाएगा। कंपनी ने फोन में 6 जीबी रैम जैसे कई चौंकाने वाले फीचर्स दिए है।
ZTE Nubia 11 के 4 जीबी रैंम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले दो वर्जन मिलेंगे। 4 जीबी रैम वाले हैंडसेट की कीमत 25,459 रुपए और 6 जीबी रैम वाले हैंडसेट की कीमत 35,646 रुपए होगी।
क्या हैं फीचर्स-
फोन में आपको 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, गौरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, जिसका वजन 162 ग्राम होगा। इसके अलावा फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3जी,4जी, जीपीए/ए-जीपीए और माइक्रो यूएसबी विकल्प उपलब्ध है। ZTE Nubia 11 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 3000 एमएएच की बैटरी पावर है। यह गोल्ड, सिल्वर, ब्राउन और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।