ZTE Axon Pad 5G Launched: ZTE ने चीन में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में Axon 50 Ultra फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया था। इसी इवेंट में कंपनी ने Axon Pad 5G टैबलेट से भी पर्दा उठाया। बता दें कि स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला टैबलेट है। ज़ेडटीई एक्सॉन पैड 5जी टैबलेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 12.1 इंच IPS LCD पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए ज़ेडटीई टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ZTE Axon Pad 5G Features
ZTE एक्सॉन पैड 5जी की मोटाई 6.5mm और वज़न 605 ग्राम है। इस टैबलेट में 12.1 इंच आईपीएस एलीसीडी स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले 2.5K रेजॉलूशन (2560 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह टैबलेट स्टायलस और ZTE के मैग्नेटिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज सपोर्ट करता है।
ज़ेडटीई एक्सॉन पैड 5जी टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MyOS 13 के साथ आता है। यानी यूजर्स आसानी से Work और Life प्रोफाइल के बीच स्विच कर पाएंगे। कंपनी का वादा है कि ZTE डिवाइस के बीच कनेक्टिविटी बेहद आसान होगी। ज़ेडटीई का नया टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। इस टैबलेट में सिक्यॉरिटी के लिए एक अलग चिप दी गई है।
ZTE Axon Pad 5G टैबलेट में 10000mAh की बैटरी दी गई है और यह 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह पहपला टैबलेट है जो ड्यूल 5G सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने फ्रंट व रियर कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है।
ZTE ने अभी तक एक्सॉन पैड 5 के रैम व स्टोरेज वेरियंट के बारे में जानकारी नहीं दी है। अभी ZTE Axon Pad सिर्फ सरकारी और कॉरपोरेट यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इंडिविजुअल ग्राहकों के लिए फिलहाल मार्केट में कोई और वर्जन उपलब्ध नहीं है। यह टैबलेट ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
