ZTE Axon 50 Lite Launched: जेडटीई ने मैक्सिको में अपना लेटेस्ट Axon 50 Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जेडटीई एक्सॉन 50 लाइट एक मिड-रेंज फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और फुलएचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि इससे पहले ZTE ने Axon 50 Ultra स्मार्टफोन पेश किया था। जानिए नए ZTE Axon 50 Lite स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ZTE Axon 50 Lite स्पेसिफिकेशन्स

जेडटीई एक्सॉन 50 लाइट स्मार्टफोन में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर टियरड्रॉप नॉच मिलती है। डिस्प्ले फुलएचडी+ (2408 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। जेडटीई के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ZTE Axon 50 Lite स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिस पर जेडटीई की MyOS UI मिलती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 169.96 x 76.1 x 8.4mm है। जेडटीई के इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है।

फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो व डेप्थ सेंसर मिलते हैं। एक्सॉन 50 लाइट स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो इसके कैमरा मॉड्यूल में आईफोन की झलक दिखती है। जेडटीई के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Axon 50 Lite में 4 जीबी रैम मिलती है। वर्चुअल रैम के जरिए फोन में 10 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए जेडटीई ने इस फोन में डुअल सिम, 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

ZTE Axon 50 Lite कीमत

जेडटीई एक्सॉन 50 लाइट स्मार्टफोन को मैक्सिको में रिलीज किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 4299 MXN (करीब 20,600 रुपये) है। इस फोन को ग्रीन, ब्लैक और पर्पल कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा।