ZTE Axon 40 Ultra स्मार्टफोन को बुधवार को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है डिस्प्ले के नीचे दिया गया फ्रंट कैमरा। ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 65W चार्जिंग सपोर्ट और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल रियर सेंसर है। आइये आपको बताते हैं ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
ZTE Axon 40 Ultra price
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 62,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 डॉलर (करीब 70,000 रुपये) है। बात करें यूरोप की तो इन वेरियंट की कीमत क्रमशः 829 यूरो (करीब 70,800 रुपये) और 949 यूरो (करीब 70,000 रुपये) है। फोन को ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। यह हैंडसेट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और बिक्री 21 जून से शुरू होगी। हैंडसेट को भारत में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
ZTE Axon 40 Ultra specifications
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा में 6.8 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2,480×1,116 पिक्सल है। डिस्प्ले में एक एडवांस्ड UDC डिस्प्ले चिप है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रऐगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyOS 12 दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल IMX787 प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.6 के साथ आता है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी हैं। एक्सॉन 40 अल्ट्रा में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ज़ेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में DTS:X अल्ट्रा टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।