ZTE Axon 40 SE स्मार्टफोन को मैक्सिको में लॉन्च कर दिया गया है। नया ज़ेडटीई एक्सॉन 40 एसई चीनी कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो 4G सपोर्ट के साथ आता है। नए ZTE हैंडसेट में होल पंच डिस्प्ले डिजाइ और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 128 जीबी स्टोरेज और वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं नए ज़ेडटीई फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी ZTE Axon 40 SE की कीमत को लिस्ट नहीं किया गया है। फिलहाल यह फोन Telcel पर coming soon टैग के साथ लिस्टेड है।
लेकिन Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को मैक्सिको में 5999 MXN (करीब 24,700 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को ब्लैक व ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत व लॉन्च से जुड़ी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
ZTE Axon 40 SE specifications
ZTE Axon 40 SE स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस फोन में डिस्प्ले पर सेल्फी सेंसर के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। नए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T618 प्रोसेसर है। ज़ेडटीई एक्सॉन 40 एसई 4 जीबी रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। हैंडसेट की स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 2 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं।
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 एसई में AI- सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ज़ेडटीई एक्सॉन 40 एसई को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 163.5 x 75.8 x 7.6 मिलीमीटर और वज़न 450 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए ज़ेडटीई एक्सॉन 40 एसई में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, कंपास, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।